
MP Monsoon Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 13 से 15 अगस्त के बीच बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले लो प्रेशर सिस्टम के कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर जैसे संभागों में तेज बारिश की संभावना है। 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।
छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट सहित कई जिले भारी बारिश की चेतावनी के दायरे में हैं।
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा लो प्रेशर सिस्टम और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम प्रदेश में भारी बारिश का कारण बन रहे हैं। 13 अगस्त से यह सिस्टम और सक्रिय हो जाएगा, जिससे 15 अगस्त तक लगातार तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें… जबलपुर सिहोरा बैंक लूट: स्ट्रांग रूम से 12 Kg सोना-5 लाख कैस ले गए बदमाश, कैसे हुई वारदात?
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया आदि जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। हाल के आंकड़ों और सक्रिय मौसम प्रणालियों को देखकर विशेषज्ञ मानते हैं कि 13 से 15 अगस्त के बीच बारिश का दौर और भी तेज हो सकता है। इसलिए सभी संबंधित जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना जरूरी है।
यह भी पढ़ें… अनूपपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार को कुचला, 5 की मौत-आखिर कहां हुई चूक
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।