MP News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में झिरिया टोला के पास तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो जीप और बाइक की टक्कर में 5 मौतें। जीप अनियंत्रित होकर घर से टकराई। 3 की मौके पर, 2 की अस्पताल में मौत। पुलिस जांच में जुटी, हाईवे पर सुरक्षा कड़ी।

Anuppur Car Bike Accident: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी मचा दी है। झिरिया टोला से बेलिया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जीप ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि जीप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर तक लहराते हुए एक घर में घुसकर पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

क्या हादसे की वजह तेज रफ्तार थी या ड्राइवर की लापरवाही? 

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार अत्यधिक तेज थी। लेकिन क्या केवल तेज गति ही इस भीषण हादसे की वजह थी? या सड़क की खराब हालत, विजिबिलिटी की कमी, या अन्य किसी तकनीकी गड़बड़ी ने इस दुर्घटना को और भयानक बना दिया? यह सवाल प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं।

कौन थे मृतक और घायल? 

हादसे में बाइक सवार अमृत लाल चौधरी सहित पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई। अमृत लाल बैंड बजाने के काम से मरवाही जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे चारों ओर बिखर गए। घटनास्थल पर ही शुभम अहिरवार, राहुल केवट, सौरभ प्रधान की मौत हुई, जबकि दो अन्य घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

पुलिस और प्रशासन की क्या भूमिका रही? 

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही नगर परिषद डोला के सफाई मित्र भी राहत कार्यों में जुटे। क्या स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना से बचाव के लिए पर्याप्त कदम उठाए थे? हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम कितने प्रभावी हैं? ये भी जांच का विषय हैं।

अनूपपुर सड़क हादसा: क्या यह केवल एक हादसा या सुरक्षा की बड़ी लापरवाही? 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। क्या यह अनूपपुर में हुई दुर्घटना मात्र एक दुर्घटना है या सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का नतीजा? क्या जिम्मेदारों को इसकी सच्चाई से अवगत कराया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे?