मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां डेढ़ साल से लापता नाबालिग जब घर पहुंच अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई तो सुनकर घरवालों के पैरों तले जमीन निकल गई। किसी तरह होश संभालने के बाद सभी पुलिस थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया।
भोपाल (bhopal news). सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से सामने आया है। यहां डेढ़ साल पहले लापता नाबालिग जब घर पहुंची तो घरवाले उसे देखकर हैरान हो गए। जब उसने मिलकर अपने साथ बीती घटना सुनाई तो उसकी आपबीती सुन घरवाले सन्न हो गए। इसके बाद सभी लोग पीड़िता को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच चूनाभट्टी पुलिस कर रही है। वहीं अब पीड़िता बालिग हो चुकी है।
जिसके बारे में सोचा नहीं था उसने किया ऐसा काम
पीड़िता ने पुलिस में अपनी सहेली की साथ दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह 15 जुलाई 2021 को अपनी सहेली से मिलने अपनी सहेली के ससुराल गई थी। जहां पर उसकी सास ने पानी पीने के लिए दिया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो पता चला की वह किसी अनजान जगह पर है। वहीं घर के दूसरे कंपनी में उसे उसकी सहेली की सास की और अन्य व्यक्तियों की बात सुनकर उसे पता चला कि उसको बेच दिया गया है। इसके बाद वह उनसे अपने साथ ले जाने की गुहार लगाने लगी पर आरोपी महिला उसे वहीं छोड़कर भोपाल वापस आ गई। वहीं नाबालिग बच्ची के गुम होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
गुलामों जैसा रखते थे दोनो, दिनभर काम कराते फिर रात में करते दरिंदगी
पीड़िता ने बताया कि महिला ने उसे हंसलपुरा गांव के निवासी हरिसिंह के पास बेच दिया था। जहां डेढ़ साल में आरोपी हरिसिंह और उसका बेटा इंदर उसे गुलाम की तरह रखते थे। दिनभर खेत में काम कराते फिर जब भी मन करता तो रात में दरिंदगी भी करते थे। उसने बताया कि जब भी वहभागने की कोशिश करते तो मारपीट की जाती थी इसके साथ ही दो दिन में एक बार खाना दिया जाता था। लेकिन लड़की ने हार नहीं मानी और किसी तरह रंगपंचमी के दिन आरोपियों को चकमा देकर भागने में सफल हो गई।
किसी तरह मदद लेकर घर पहुंची
पीड़िता ने बताया कि जब वह वहां से भागी तो उसके पास अपने घर तक आने के लिए पैसे तक नहीं थे वह किसी तरह लोगों से मदद लेकर कैद से निकलकर भागने के 2 दिन बाद अपने घर पहुंच पाई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर सहेली की आरोपी सास और दोनो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच चूनाभट्टी एसआई गोसिया सिद्दकी कर रहे है।