
Bhopal New Silicon Valley of India: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब सिर्फ प्रशासनिक और ऐतिहासिक पहचान तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य का लॉन्चपैड बन रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रणनीतिक सोच और निवेशक-हितैषी नीतियों ने इस शहर को ड्रोन टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, एवीजीसी-एक्सआर और ग्रीन डाटा सेंटर जैसे क्षेत्रों में उभरने का मौका दिया है।
आईसर भोपाल में बन रहा ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सिर्फ एक ट्रेनिंग सेंटर नहीं, बल्कि एआई-सक्षम ड्रोन निर्माण, स्वदेशी प्रोटोटाइप और एआर/वीआर आधारित प्रशिक्षण का अद्वितीय मंच होगा। यहां बनने वाली देश की पहली एआई-यूएवी डाटा रिपॉजिटरी कृषि, आपदा प्रबंधन और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में क्रांति ला सकती है।
भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत, कायनेस सेमिकॉन अब भोपाल आईटी पार्क में अपनी यूनिट स्थापित कर रहा है। इससे चिप डिज़ाइन, असेंबली और अनुसंधान में नई दिशा मिलेगी और मध्यप्रदेश का डीप-टेक इकोसिस्टम मजबूत होगा।
ग्लोबल स्किल्स पार्क में बन रहा यह क्रिएटिव हब युवाओं को गेमिंग, एनीमेशन और वीएफएक्स में ट्रेनिंग देगा। एलईडी वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो, एआई लैब्स और मोशन कैप्चर जैसी हाई-टेक सुविधाओं से भोपाल की डिजिटल क्रिएटिव इंडस्ट्री को नई पहचान मिलेगी।
एशिया का सबसे बड़ा रेटेड-4 हाइपरस्केल डाटा सेंटर ऑपरेटर, भोपाल में प्राइवेट ग्रीन डाटा सेंटर स्थापित कर रहा है। इमर्सिव कूलिंग तकनीक और जीरो-एमिशन लक्ष्य के साथ यह क्लाउड और एआई कम्प्यूटिंग में प्रदेश को नई ऊंचाई देगा।
बांदाखेड़ी में 209 एकड़ में बन रहा EMC 2.0 क्लस्टर मोबाइल, सेमीकंडक्टर, पीसीबी, एलईडी और ई-मोबिलिटी उद्योगों के लिए तैयार हो रहा है। 1500 करोड़ के निवेश से बनने वाली इस सुविधा से 75 हजार रोजगार सृजित होंगे।
भोपाल में बनने वाली प्रिंटेड सर्किट बोर्ड यूनिट रक्षा, ऑटोमोबाइल और औद्योगिक ऑटोमेशन क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम है। यह सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करने का अहम हिस्सा होगा।
राज्य सरकार तेज मंजूरी, ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस और दीर्घकालिक साझेदारी के भरोसे के साथ भोपाल को भारत का नवाचार और डिजिटल स्किल सेंटर बना रही है। यह सिर्फ तकनीकी विकास नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की नई कहानी का आरंभ है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।