
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, नेताओं का चुनावी जोश अपने चरम पर है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को बिहार की कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार कर विपक्ष पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा “यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है।”
सीएम डॉ. मोहन यादव ने मधुबनी की बिस्फी विधानसभा और गया की वजीरगंज विधानसभा में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में दो जनसभाएं कीं। हर सभा में भारी भीड़ उमड़ी — बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उनकी बात सुनने पहुंचे। डॉ. यादव ने कहा कि बिहार के लोग अब जान चुके हैं कि राज्य का विकास केवल डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: CM योगी की सीतामढ़ी रैली में विकास, राम मंदिर और माफिया पर बड़ा बयान
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल वर्षों तक भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बना, अब बिहार में माता सीता का धाम बनेगा। लेकिन कांग्रेस जैसे दल कभी ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनका मन छोटा है और सोच सीमित।”
डॉ. यादव ने जनता से आह्वान किया कि 11 नवंबर को वोटिंग के दिन हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग “सुदर्शन चक्र” की तरह करे। उन्होंने कहा — “भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को 100 गलतियों तक माफ किया था। लेकिन अब बिहार की जनता विपक्ष की गलतियों का हिसाब वोटिंग मशीन से चुकता करेगी।”
मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि शराबबंदी से महिलाओं को सशक्त बनाया गया है, किसान सम्मान निधि से किसानों को सम्मान मिला है, और बिजली–सड़क–शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।”
गया की सभा में डॉ. यादव ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा — “कांग्रेस और उसके साथी वोट बैंक की राजनीति में इतने अंधे हो गए कि उन्होंने भगवान राम के नाम पर दंगे करवाए।” उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता पूरी तरह जाग चुकी है और एनडीए को एकजुट होकर समर्थन देगी।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता बिहार को हमेशा छोटा और पिछड़ा कहकर अपमानित करते हैं। उन्होंने कहा — “इस बार इतनी जोर से बटन दबाना कि कीचड़ में कमल खिल जाए और NDA प्रचंड बहुमत से जीते।”
भोपाल एयरपोर्ट से बिहार रवाना होने से पहले डॉ. यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा —“पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है और राहुल गांधी हरियाणा का मुद्दा उठाकर बिहार की जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी EVM पर सवाल उठाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बातों को खारिज किया।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र और अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।