उज्जैन में डबल मर्डर: BJP नेता और पत्नी की हत्या, घर में लगे थे CCTV कैमरे

उज्जैन में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। दोनों की लाशें उनके ही घर में पड़ी मिली हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर लगते ही मौके पर पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से डबल मर्डर का शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। दोनों की लाशें उनके ही घर में पड़ी मिली हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर लगते ही मौके पर पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। दंपत्ति दो दिन पहले ही पंजाब से लौटे थे।

पति-पत्नी दोनों रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाते थे

Latest Videos

दरअसल, यह शांकिग मामला उज्जैन शहर के पास देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है। जहां भाजपा नेता रामनिवास कुमावत पत्नी के साथ रहते थे। उनका बेटा देवास में रहता है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। पति-पत्नी दोनों रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। लेकिन आज बाहर नहीं निकले तो गांव के लोगों को कुछ अंदेशा हुआ। उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन आवाज नहीं आई। इसके बाद खिड़की से देखा तो दोनों के शव पड़े थे।

इस वजह से की गई पति-पत्नी की हत्या?

पुलिस ने शुरूआती जांच में बताया कि यह डबल मर्डर लूटपाट के मकसद से की गई है। क्योंकि पति-पत्नी दो दिन पहले ही पंजाब से लौटे थे। चोरों को पता था कि घर में कोई नहीं है, सभी लोग बाहर गए हैं। लेकिन दंपत्ति आ चुके थे। इसलिए ऐसी आशंका है कि चोरो ने दपत्ति को देख लिया होगा और मामला ओपन होने की वजह से दोनों की हत्या कर दी गई। हालांकि घटना की असली वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं चाकू या किसी दूसरे धारदार हथियार से हत्या होने की आशंका है।

घर में लगे थे में लगे थे सीसीटीवी कैमरे

मामले की जांच कर रहे नरवर थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस इन कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। इसलिए रात को घर में कौन आया गया होगा यह सब कैमरे में कहीं ना कहीं रिकॉर्ड हुए होंगे। जिसके बाद सब क्लियर हो जाएगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार