
उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से डबल मर्डर का शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। दोनों की लाशें उनके ही घर में पड़ी मिली हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर लगते ही मौके पर पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। दंपत्ति दो दिन पहले ही पंजाब से लौटे थे।
पति-पत्नी दोनों रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाते थे
दरअसल, यह शांकिग मामला उज्जैन शहर के पास देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है। जहां भाजपा नेता रामनिवास कुमावत पत्नी के साथ रहते थे। उनका बेटा देवास में रहता है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। पति-पत्नी दोनों रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। लेकिन आज बाहर नहीं निकले तो गांव के लोगों को कुछ अंदेशा हुआ। उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन आवाज नहीं आई। इसके बाद खिड़की से देखा तो दोनों के शव पड़े थे।
इस वजह से की गई पति-पत्नी की हत्या?
पुलिस ने शुरूआती जांच में बताया कि यह डबल मर्डर लूटपाट के मकसद से की गई है। क्योंकि पति-पत्नी दो दिन पहले ही पंजाब से लौटे थे। चोरों को पता था कि घर में कोई नहीं है, सभी लोग बाहर गए हैं। लेकिन दंपत्ति आ चुके थे। इसलिए ऐसी आशंका है कि चोरो ने दपत्ति को देख लिया होगा और मामला ओपन होने की वजह से दोनों की हत्या कर दी गई। हालांकि घटना की असली वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं चाकू या किसी दूसरे धारदार हथियार से हत्या होने की आशंका है।
घर में लगे थे में लगे थे सीसीटीवी कैमरे
मामले की जांच कर रहे नरवर थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस इन कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। इसलिए रात को घर में कौन आया गया होगा यह सब कैमरे में कहीं ना कहीं रिकॉर्ड हुए होंगे। जिसके बाद सब क्लियर हो जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।