MP BJP Candidate List 2023: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए दोनों ही राज्यों के अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
रायपुर/ भोपाल. देश के पांच राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियों के पास तीन से चार महीने का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी और कांगेस ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने गुरुवार को पहली लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। आइए जानते हैं किसे कहां से मिला मौका...
पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की सहमति से नाम हुए फाइनल
दरअसल, बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में बैठक की, जिसका सब्जेक्ट था मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों का फाइनल करना। इस मीटिंग में दोनों राज्यों के चुनावों के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। एमपी-छत्तसीगढ़ के अलावा आज इस बैठक में राजस्थान में बीजेपी की चुनावी टीम का ऐलान हुआ। इसके बाद मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई। बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए।
भूपेश बघेल के खिलाफ उनके रिश्तेदार को टिकट…भोपाल से आलोक शर्मा को टिकट
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके रिश्तेदार विजय बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल मध्य से हारे हुए प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से महापौर रह चुके आलोक शर्मा को टिकट दिया है। वहीं इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को मैदान में उतारा है। भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया है।