निकाह का खेल और सरकारी रकम की चोरी– पत्नी ने बयां की सलमान के दोहरे जुर्म की कहानी

Published : May 21, 2025, 08:15 AM IST
muslim couple nikah

सार

बुरहानपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हैरान कर देने वाला फर्जीवाड़ा! सलमान ने अपनी पत्नी आफरीन से दोबारा निकाह कर सरकारी सहायता राशि हड़प ली। आफरीन ने पति की मारपीट और धोखाधड़ी से तंग आकर पूरा राज उजागर किया, अब कांग्रेस भी सवाल उठा रही है।

Mukhyamantri  Kanyadan Yojana: MP के  बुरहानपुर के आजाद नगर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सलमान खान ने अपनी पत्नी आफरीन बानो से दोबारा निकाह कर योजना की आर्थिक सहायता राशि हड़प ली। इस धोखाधड़ी ने प्रशासन और लोगों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है।

पति-पत्नी के बीच विवाद और शिकायत का खुलासा 

आफरीन ने एसपी, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को शिकायत दी है कि सलमान ने निकाह के बाद उसका बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सलमान ने आफरीन पर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। आफरीन ने बताया कि वह पहले भी पति के हिंसक व्यवहार से परेशान होकर मायके चली गई थी और कोर्ट में केस दर्ज कराया था।

दोबारा निकाह के दबाव में योजना की राशि पर कब्जा 

आफरीन ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से कुछ दिन पहले सलमान उसके पास आया और दोबारा निकाह के लिए दबाव बनाया। निकाह के बाद सलमान ने योजना की राशि के लिए जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लिए और योजना की आर्थिक मदद हड़प ली। इस धोखाधड़ी से सरकारी योजना की विश्वसनीयता को बड़ा झटका लगा है।

कांग्रेस ने उठाए प्रशासन पर सवाल 

कांग्रेस पार्षद अजय उदासीन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पहले भी फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने किसी भी जिम्मेदार अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने महिला की शिकायत को अनदेखा करने पर प्रशासन की संवेदनहीनता को भी बेपर्दा किया।

कार्रवाई की मांग पर क्या होगा एक्शन?

आफरीन ने सलमान और नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन से भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों को सजा दी जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे घोटाले रोके जा सकें और योजना का सही लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert