महीनों पहले गायब हुई जिस बेटी को मरा समझ रहा था कारोबारी, उसी के ATM से निकलने लगे पैसे- जानें मामला

Published : Jan 22, 2023, 05:51 PM IST
किराना कारोबारी अपनी जिस बेटी को मरा हुआ समझ रहा था उसके ATM से पैसे निकाले जाने लगे

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां किराना कारोबारी अपनी जिस बेटी को मरा हुआ समझ रहा था उसके ATM से पैसे निकाले जाने लगे। इसकी जानकारी होते ही कारोबारी व उसका पूरा परिवार स्तब्ध रह गया।

इंदौर(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां किराना कारोबारी अपनी जिस बेटी को मरा हुआ समझ रहा था उसके ATM से पैसे निकाले जाने लगे। इसकी जानकारी होते ही कारोबारी व उसका पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पैसा निकाले जाने वाले ATM के स्थान के आधार पर खोजबीन करते हुए कारोबारी की बेटी को बरामद कर लिया।

देहात एसपी भगवतसिंह बिरदे ने इस मामले में बताया कि 6 जून को मानपुर इलाके के एक गांव से किराना कारोबारी दिनेश राठौड़ की 18 वर्षीय पुत्री आयुषी लापता हो गई थी। उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। कुछ ही दिन के बाद एक युवती की लाश गौतमपुरा में चंबल नदी के पास एक बोरी में मिली। इस युवती की शक्ल आयुषी से मिल रही थी। लाश को परिजन आयुषी की लाश समझ बैठे। बाद में जांच के दौरान वह लाश सागरकुटी की शिवानी की निकली।

आयुषी के एटीएम से निकले पैसे तो पुलिस को मिला सुराग

पुलिस ने आयुषी को नए सिरे से तलाशना शुरू किया। पुलिस जब आयुषी की खोजबीन में लगी थी तभी उसकी एक लोकेशन देवास में मिली। यह लोकेशन आयुषी के एटीएम के आधार पर मिली थी। यहां से दो जगह से पैसे निकाले गए थे। दोनों ही बार आयुषी का एटीएम उपयोग किया गया था। पुलिस ने वहां जाकर पड़ताल की तो लोकेशन देवास टेकरी के पीछे की मिली। बाद में पुलिस ने आसपास के लोगों से फोटो दिखाकर पूछताछ की। इसमें लोगों ने बताया कि यह लड़की इसी क्षेत्र में है और पुलिस को घर तक पहुंचा दिया।

शख्स की पत्नी बनकर रह रही थी कारोबारी के बेटी

स्थानीय लोगों द्वारा आयुषी की पहचान करने के बाद जब पुलिस उनके घर पहुंची तो वहां आयुषी अपने प्रेमी के साथ मिली। पुलिस ने देवास से आयुषी के प्रेमी सोहन पुत्र विजय डोरिया को गिरफ्तार किया। आयुषी उसी के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने आयुषी को पत्नी बनाकर रखा था। अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert