
उज्जैन(Madhya Pradesh). उज्जैन में शादी करवाने के नाम पर ठगी करने और लोगों से पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। शादी करवाने के नाम पर तय की गई रकम न मिलने पर दुलहन ही गायब कर दी गई। पीड़ित से 1 लाख रूपयों की मांग की गई थी, जिसमें से एडवांस के तौर पर कुछ पैसे लिए गए थे। बाकी पैसे देने में कुछ देरी हो गई तो दुल्हन गायब कर दी गई। पुलिस ने इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है।
मामला उज्जैन के महिदपुर से सामने आया है। यहां शादी करवाने के नाम पर आगर निवासी नीलेश से ठगी की गई। कुछ लोगों ने उससे शादी करवाने के बदले 1 लाख की डिमांड की थी। जिसमें से 10 हजार रूपए बतौर एडवांस दिए भी जा चुके थे। बाकी के 90 हजार देने में 2-3 दिन की देरी हुई तो ठगों ने दुल्हन ही गायब कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद लुटेरी दुल्हन गैंग को गिरफ्तार किया है। जो कि क्षेत्र में शादी करवाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।
पुलिस ने बिछाया जाल- 6 लोग गिरफ्तार
थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि फरियादी से मिली जानकारी के बाद एक टीम बनाई गई एवं आरोपियों की धर पकड़ शुरू करते हुए आमड़ी कटन से घेराबंदी कर गिरोह के पंकज, मिथुन नागर, कृष्णा, हाकम सिंह, दिव्या और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।