1 लाख में हुआ था शादी करवाने का सौदा, पैसा देने में हुई देरी तो दुल्हन ही हो गई गायब- जानें पूरा मामला

उज्जैन में शादी करवाने के नाम पर ठगी करने और लोगों से पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। शादी करवाने के नाम पर तय की गई रकम न मिलने पर दुलहन ही गायब कर दी गई। पीड़ित से 1 लाख रूपयों की मांग की गई थी, जिसमें से एडवांस के तौर पर कुछ पैसे लिए गए थे।

उज्जैन(Madhya Pradesh). उज्जैन में शादी करवाने के नाम पर ठगी करने और लोगों से पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। शादी करवाने के नाम पर तय की गई रकम न मिलने पर दुलहन ही गायब कर दी गई। पीड़ित से 1 लाख रूपयों की मांग की गई थी, जिसमें से एडवांस के तौर पर कुछ पैसे लिए गए थे। बाकी पैसे देने में कुछ देरी हो गई तो दुल्हन गायब कर दी गई। पुलिस ने इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है।

मामला उज्जैन के महिदपुर से सामने आया है। यहां शादी करवाने के नाम पर आगर निवासी नीलेश से ठगी की गई। कुछ लोगों ने उससे शादी करवाने के बदले 1 लाख की डिमांड की थी। जिसमें से 10 हजार रूपए बतौर एडवांस दिए भी जा चुके थे। बाकी के 90 हजार देने में 2-3 दिन की देरी हुई तो ठगों ने दुल्हन ही गायब कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद लुटेरी दुल्हन गैंग को गिरफ्तार किया है। जो कि क्षेत्र में शादी करवाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।

Latest Videos

पुलिस ने बिछाया जाल- 6 लोग गिरफ्तार

थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि फरियादी से मिली जानकारी के बाद एक टीम बनाई गई एवं आरोपियों की धर पकड़ शुरू करते हुए आमड़ी कटन से घेराबंदी कर गिरोह के पंकज, मिथुन नागर, कृष्णा, हाकम सिंह, दिव्या और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts