मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ा हादसा, मूंगफली मिल की गिरी दीवार- 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Published : Jan 21, 2023, 09:33 PM IST
मिल की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई

सार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बड़े हादसे की खबर है। जिले में एक मिल की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से मजदूरों के शवों को निकाला।

शिवपुरी(Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बड़े हादसे की खबर है। जिले में एक मिल की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से मजदूरों के शवों को निकाला। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस समय मिल की दीवार गिरी मजदूर मिल में काम कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में करैरा-झांसी फोरलेन हाइवे पर शिवपुरा गांव के पास दशरथ साहू की मूंगफली मिल है। मिल में मजदूर मूंगफली का दाना बीनने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मिल की दूसरी मंजिल की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। जिसके नीचे दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की पहचान सोनम (उम्र-30 वर्ष, निवासी चिन्नौद), अर्चना (उम्र-30 वर्ष, निवासी-शिवपुरा), राजकुमारी साहू (उम्र-35 वर्ष, निवासी-शिवपुरा) और संजीव लोधी (उम्र-32 वर्ष, निवासी-हिम्मतपुर पिछोर) के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दीवार के मलबे में दबे चारों मजदूरों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिल संचालक पर हादसे का जिम्मेदार होने का आरोप

इस हादसे में जान गंवाने वाली राजकुमारी साहू के पति मायाराम ने मिल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी रोज की तरह मूंगफली साफ करने के लिए गई थी। मायाराम का आरोप है कि यह मिल बिना पिलर के बना था। इसकी छत पर करीब 10 फीट तक मूंगफली की बोरियां का ढेर लगा हुआ था। इस कारण घटिया तरीके से बनाई गई दीवार बोरियों का भार नहीं सह सकी और अचानक दीवार व छत ढह गई।

पुलिस कर रही मिल के मालिक से पूछताछ

इस मामले को लेकर करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया है कि हादसे को लेकर मिल के मालिक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert