मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ा हादसा, मूंगफली मिल की गिरी दीवार- 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बड़े हादसे की खबर है। जिले में एक मिल की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से मजदूरों के शवों को निकाला।

शिवपुरी(Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बड़े हादसे की खबर है। जिले में एक मिल की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से मजदूरों के शवों को निकाला। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस समय मिल की दीवार गिरी मजदूर मिल में काम कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में करैरा-झांसी फोरलेन हाइवे पर शिवपुरा गांव के पास दशरथ साहू की मूंगफली मिल है। मिल में मजदूर मूंगफली का दाना बीनने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मिल की दूसरी मंजिल की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। जिसके नीचे दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की पहचान सोनम (उम्र-30 वर्ष, निवासी चिन्नौद), अर्चना (उम्र-30 वर्ष, निवासी-शिवपुरा), राजकुमारी साहू (उम्र-35 वर्ष, निवासी-शिवपुरा) और संजीव लोधी (उम्र-32 वर्ष, निवासी-हिम्मतपुर पिछोर) के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दीवार के मलबे में दबे चारों मजदूरों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Latest Videos

मिल संचालक पर हादसे का जिम्मेदार होने का आरोप

इस हादसे में जान गंवाने वाली राजकुमारी साहू के पति मायाराम ने मिल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी रोज की तरह मूंगफली साफ करने के लिए गई थी। मायाराम का आरोप है कि यह मिल बिना पिलर के बना था। इसकी छत पर करीब 10 फीट तक मूंगफली की बोरियां का ढेर लगा हुआ था। इस कारण घटिया तरीके से बनाई गई दीवार बोरियों का भार नहीं सह सकी और अचानक दीवार व छत ढह गई।

पुलिस कर रही मिल के मालिक से पूछताछ

इस मामले को लेकर करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया है कि हादसे को लेकर मिल के मालिक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग