बागेश्वर धाम सरकार पर उपजे विवाद में सामने आए कैलाश विजयवर्गीय, बोले- किसी मुस्लिम स्थान पर तो कभी नहीं उठा सवाल

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर खड़े हुए विवाद पर अब सियासी भी सामने आने लगे हैं। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी इस मामले में बयान सामने आया है।

बुरहानपुर(Madhya Pradesh). बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर खड़े हुए विवाद पर अब सियासी भी सामने आने लगे हैं। जब से ये विवाद उत्पन्न हुआ है तब से कई सियासी हस्तियों के कमेन्ट इस मामले में आ चुके हैं। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग सवाल कर रहे है उनकी सनातन धर्म के प्रति आस्था नहीं है इसीलिए ऐसे प्रश्न उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सांसद खेल महोत्सव के लिए बुरहानपुर पहु्ंचे थे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कई मामलों पर बात की। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवाद में उनका कहना है कि मैंने उनका इंटरव्यू देखा है। उन्होंने कहा है कि मैं चमत्कार नहीं करता हूं। मुझे मेरे ईष्ट पर विश्वास है और मैं उन ईष्ट का नाम लेता हूं और लोगों की समस्या का हल होता है।

Latest Videos

क्या ऐसा सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री महाराज ही कर रहे- विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री महाराज तो कर नहीं रहे। जावरा (रतलाम) की हुसैन टेकरी पर भी लोग जाते हैं। वहां लोग नाचते कूदते हैं और ठीक होकर आते हैं। इसको लेकर को कभी किसी ने सवाल किया नहीं। धीरेंद्र जी के बारे जो लोग सवाल कर रहे हैं उनकी सनातन धर्म के प्रति अनास्था है इसलिए ऐसे प्रश्न उठा रहे हैं।

कमलनाथ के बयान पर ली चुटकी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कमलनाथ के तोप वाले बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तोप नहीं हैं तो क्या हैं, वो बता दें। कुछ तो हैं, तभी कमलनाथ कुर्सी से सड़क पर आ गए। पूर्व सीएम उमाभारती ते चंबल में रेत खनन को लेकर किए ट्वीट पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा हि कोई भी गलत काम करें सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए और सरकार कार्रवाई कर रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को प्रदेश के 19 नगरीय निकाय चुनाव के बारे में कहा है कि भाजपा जीतेगी। बीजेपी ने विकास किया था विकास किया है और विकास करेंगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग