बागेश्वर धाम सरकार पर उपजे विवाद में सामने आए कैलाश विजयवर्गीय, बोले- किसी मुस्लिम स्थान पर तो कभी नहीं उठा सवाल

Published : Jan 21, 2023, 06:04 PM IST
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी इस मामले में बयान सामने आया है

सार

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर खड़े हुए विवाद पर अब सियासी भी सामने आने लगे हैं। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी इस मामले में बयान सामने आया है।

बुरहानपुर(Madhya Pradesh). बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर खड़े हुए विवाद पर अब सियासी भी सामने आने लगे हैं। जब से ये विवाद उत्पन्न हुआ है तब से कई सियासी हस्तियों के कमेन्ट इस मामले में आ चुके हैं। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग सवाल कर रहे है उनकी सनातन धर्म के प्रति आस्था नहीं है इसीलिए ऐसे प्रश्न उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सांसद खेल महोत्सव के लिए बुरहानपुर पहु्ंचे थे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कई मामलों पर बात की। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवाद में उनका कहना है कि मैंने उनका इंटरव्यू देखा है। उन्होंने कहा है कि मैं चमत्कार नहीं करता हूं। मुझे मेरे ईष्ट पर विश्वास है और मैं उन ईष्ट का नाम लेता हूं और लोगों की समस्या का हल होता है।

क्या ऐसा सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री महाराज ही कर रहे- विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री महाराज तो कर नहीं रहे। जावरा (रतलाम) की हुसैन टेकरी पर भी लोग जाते हैं। वहां लोग नाचते कूदते हैं और ठीक होकर आते हैं। इसको लेकर को कभी किसी ने सवाल किया नहीं। धीरेंद्र जी के बारे जो लोग सवाल कर रहे हैं उनकी सनातन धर्म के प्रति अनास्था है इसलिए ऐसे प्रश्न उठा रहे हैं।

कमलनाथ के बयान पर ली चुटकी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कमलनाथ के तोप वाले बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तोप नहीं हैं तो क्या हैं, वो बता दें। कुछ तो हैं, तभी कमलनाथ कुर्सी से सड़क पर आ गए। पूर्व सीएम उमाभारती ते चंबल में रेत खनन को लेकर किए ट्वीट पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा हि कोई भी गलत काम करें सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए और सरकार कार्रवाई कर रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को प्रदेश के 19 नगरीय निकाय चुनाव के बारे में कहा है कि भाजपा जीतेगी। बीजेपी ने विकास किया था विकास किया है और विकास करेंगी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं