CBI ने मध्य प्रदेश से मांगी जांच के अधिकार की इजाजत, सरकार ने दिखाई हरी झंडी

Published : Jul 19, 2024, 05:17 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 05:35 PM IST
CBI

सार

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत सीबीआई ने मध्य प्रदेश से जांच के अधिकार की इजाजत मांगी है। राज्य सरकार ने इस मांग को मानकर अधिसूचना जारी कर दिया है। 

भोपाल। देशभर में "दण्ड प्रक्रिया संहिता" की जगह "भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता" लागू हो गई है। इस बदलाव का असर केंद्रीय एजेंसियों पर भी पड़ा है। सीबीआई के पास राज्यों में जाकर जांच के अधिकार हैं। अगर मामला राज्य सरकार के अधिकारी के खिलाफ हो तो सीबीआई को राज्य सरकार से इजाजत लेनी होती है।

"भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता" लागू होने के बाद सीबीआई द्वारा राज्यों से जांच के लिए आने देने की इजाजत मांगी गई है। इसी क्रम में केंद्रीय एजेंसी ने 19 जून को 2024 को मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। एजेंसी ने इसके साथ ही अधीसूचना का प्रारूप भी भेजा था ताकि राज्य सरकार को जारी करने में आसानी हो।

मध्य प्रदेश सरकार ने जांच के लिए सीबीआई अधिकारियों के आने को दी सहमति

अपने पत्र में सीबीआई डायरेक्टर ने मध्य प्रदेश सरकार से राज्य में सीबीआई द्वारा जांच किए जाने पर सहमति मांगी थी। राज्य सरकार ने सीबीआई की मांग को मानकर सहमति दे दी है। इसके लिए 16 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई। नई अधिसूचना में मध्य प्रदेश सरकार ने सीबीआई के अधिकार को न तो कम किया और न ही बढ़ाया है। सीबीआई के अधिकारी पहले की तरह अब भी राज्य में मामलों की जांच कर सकेंगे। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार होने से सीबीआई के लिए पहले भी परेशानी नहीं थी। 

यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव जबलपुर में करेंगे RIC का शुभारंभ, 3500 से अधिक निवेशक होंगे शामिल

मामला सरकारी अधिकारी का हो तो लेनी होगी अनुमति

बता दें कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 17 (अ) के उपखण्ड (ख) के अनुसार सीबीआई राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी के खिलाफ जांच या पूछताछ सरकार की अनुमति के बिना नहीं करेगी। यह प्रावधान अब भी लागू है। सीबीआई राज्य सरकार के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ बिना राज्य सरकार से पहले अनुमित लिए जांच नहीं करेगी। इसी प्रकार की अधिसूचना गोवा, उड़ीसा, मिजोरम समेत कई अन्य राज्यों ने भी जारी की है।

यह भी पढ़ें- सिंगरौली गोलीकांड पर एमपी CM मोहन यादव भी दु:खी, 10 लाख की सहायता की घोषणा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी