CBI ने मध्य प्रदेश से मांगी जांच के अधिकार की इजाजत, सरकार ने दिखाई हरी झंडी

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत सीबीआई ने मध्य प्रदेश से जांच के अधिकार की इजाजत मांगी है। राज्य सरकार ने इस मांग को मानकर अधिसूचना जारी कर दिया है।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 19, 2024 11:47 AM IST / Updated: Jul 19 2024, 05:35 PM IST

भोपाल। देशभर में "दण्ड प्रक्रिया संहिता" की जगह "भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता" लागू हो गई है। इस बदलाव का असर केंद्रीय एजेंसियों पर भी पड़ा है। सीबीआई के पास राज्यों में जाकर जांच के अधिकार हैं। अगर मामला राज्य सरकार के अधिकारी के खिलाफ हो तो सीबीआई को राज्य सरकार से इजाजत लेनी होती है।

"भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता" लागू होने के बाद सीबीआई द्वारा राज्यों से जांच के लिए आने देने की इजाजत मांगी गई है। इसी क्रम में केंद्रीय एजेंसी ने 19 जून को 2024 को मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। एजेंसी ने इसके साथ ही अधीसूचना का प्रारूप भी भेजा था ताकि राज्य सरकार को जारी करने में आसानी हो।

Latest Videos

मध्य प्रदेश सरकार ने जांच के लिए सीबीआई अधिकारियों के आने को दी सहमति

अपने पत्र में सीबीआई डायरेक्टर ने मध्य प्रदेश सरकार से राज्य में सीबीआई द्वारा जांच किए जाने पर सहमति मांगी थी। राज्य सरकार ने सीबीआई की मांग को मानकर सहमति दे दी है। इसके लिए 16 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई। नई अधिसूचना में मध्य प्रदेश सरकार ने सीबीआई के अधिकार को न तो कम किया और न ही बढ़ाया है। सीबीआई के अधिकारी पहले की तरह अब भी राज्य में मामलों की जांच कर सकेंगे। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार होने से सीबीआई के लिए पहले भी परेशानी नहीं थी। 

यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव जबलपुर में करेंगे RIC का शुभारंभ, 3500 से अधिक निवेशक होंगे शामिल

मामला सरकारी अधिकारी का हो तो लेनी होगी अनुमति

बता दें कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 17 (अ) के उपखण्ड (ख) के अनुसार सीबीआई राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी के खिलाफ जांच या पूछताछ सरकार की अनुमति के बिना नहीं करेगी। यह प्रावधान अब भी लागू है। सीबीआई राज्य सरकार के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ बिना राज्य सरकार से पहले अनुमित लिए जांच नहीं करेगी। इसी प्रकार की अधिसूचना गोवा, उड़ीसा, मिजोरम समेत कई अन्य राज्यों ने भी जारी की है।

यह भी पढ़ें- सिंगरौली गोलीकांड पर एमपी CM मोहन यादव भी दु:खी, 10 लाख की सहायता की घोषणा

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.