सार

एमपी में एक 23 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

सिंगारौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में हुए गोलीकांड को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इसी के साथ उन्होंने पीड़ित परिवार को शासन की योजनाओं के तहत 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इस हत्याकांड का आरोप भाजपा से जुड़े शख्य पर लगाया जा रहा है। हालांकि पार्टी का कहना है उन्हें पहले ही पार्टी और पद से हटा दिया था।

गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव तेदुहां में शनिवार को 23 साल के लाले बंसल पिता मुनीलाल बंसल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएम ने किया सहायता का ऐलान

घटना की जानकारी मिलने पर एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि सिंगरौली जिले के ग्राम तेंदुहा पोड़ी में हुई युवक की हत्या से अत्यंत दु:ख है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें, इसी के साथ सीएम ने लिखा कि मृतकों के परिजनों को शासन की योजनाओं के तहत 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें : लड़की का नंबर मांगना यौन उत्पीड़न नहीं, गुजरात हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बात

भाजपा से जुड़े शख्स पर हत्या का आरोप

सिंगरौली में हुई लाले बंसल की हत्या का आरोप अभिषेक पांडे नामक शख्स पर लगाया जा रहा है। अभिषेक पांडे भाजपा से जुड़े हुए और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी बताए जा रहे हैं। लेकिन इस मामले में पार्टी का कहना है कि अभिषेक को पहले ही पार्टी की सदस्यता और पद से हटा दिया था।

यह भी पढ़ें : 12वीं के छात्र को टीचर ने बनाया मुर्गा, वो यह बर्दाश्त ना कर सका और चुन ली मौत