MP NEWS: कौन हैं BJP के विधायक, जिनकी इंस्पेक्टर बहू ने काट रखा है थाने में बवाल

Published : Sep 30, 2025, 06:28 PM IST
bjp mla Jagannath Singh Raghuwanshi

सार

Ashoknagar News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव ने चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की पुलिस इंस्पेक्टर बहू के खिलाफ सीएम मोहन यादव से शिकायत की है। उन्हें थाने से हटाने की मांग भी कै।

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में ईसागढ़ थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। लेडी पुलिस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। यह शिकायत मुख्यमंत्री मोहन यादव तक जा पहुंची है। बता दें कि यह इंस्पेक्टर चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की बहू है।

अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी पर भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाया है। साथ इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की है। बीजेपी नेता का कहना है कि थाना प्रभारी गरीब लोगों को झूठे केस में फंसाकर उनसे अवैध वसूली करती हैं। इतना ही नहीं उनके क्षेत्र में खुले तौर पर जुआ, सट्टा, शराब, गांजा, चरस और रिश्वतखोरी का कारोबार चल रहा है। हैरानी की बात यह है यह सब विधायक जगन्नाथ सिंह के संरक्षण में हो रहा है। क्योंकि लेडी इंस्पेक्टर उनकी बहू जो है।

यह भी पढ़ें-CM मोहन यादव भोजपाल गरबा महोत्सव में हुए शामिल, कहा- ‘नवरात्रि सद्भाव और शक्ति आराधना का प्रतीक’

सीएम मोहन यादव को दी चेतावनी

अशोकनगर जिला पंचायत ने सीएम मोहन यादव से दो टूक कहा है कि इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं। क्षेत्र के लोग उनसे परेशान हो चुके हैं। अजय यादव से सीएम को लिखी शिकायत में कहा अगर इंस्पेक्टर को नहीं हटाया गया तो क्षेत्र में जनता बड़ा जन आंदोलन करेगी।

कौन हैं विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी

जगन्नाथ सिंह रघुवंशी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। वह चंदेरी से विधानसभा का चुनाव जीते हैं। वहीं ईसागढ़ थाने की प्रभारी मीना रघुवंशी उनके भतीजे शिवप्रताप रघुवंशी की पत्नी हैं।  बता दें कि विधायक के भतीजे शिवप्रताप उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाते हैं और वह विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक मंचों पर सक्रिय रहते हैं। विधायक के साथ हर मीटिंग और रैली में भी नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें-CM Mohan Yadav in Ujjain: मुख्यमंत्री करेंगे कलेक्ट्रेट, ब्रिज और छात्रावास सहित परियोजनाओं का शिलान्यास

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर