सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन में 355 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। इसमें 134.97 करोड़ के नए कलेक्ट्रेट भवन, ब्रिज, सर्किट हाउस, बालक-बालिका छात्रावास और सिविल अस्पताल भवन शामिल हैं।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन में कुल 355 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसमें नए कलेक्ट्रेट कार्यालय का भवन भी शामिल है, जिसका निर्माण 134 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से होगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव जनसभा को संबोधित भी करेंगे और विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। डॉ. यादव द्वारा शिलान्यास किए जाने वाले विकास कार्यों में कलेक्ट्रेट भवन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्माण शामिल हैं, जैसे:

  • विभिन्न स्थानों पर नए ब्रिज का निर्माण
  • नवीन विश्रामगृह और सर्किट हाउस का निर्माण
  • शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में बालक-बालिका छात्रावास
  • सिविल अस्पताल भवन का निर्माण

ये सभी कार्य उज्जैन के बुनियादी ढांचे और सामाजिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

CM Mohan Yadav in Shivpuri: मुख्यमंत्री ने महिला सम्मेलन, भावांतर योजना और राजा नल-दमयंती प्रतिमा का किया लोकार्पण

विदिशा के कुरवाई को 258 करोड़ की सौगात: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किए लोकार्पण-शिलान्यास, किसानों और बहनों के लिए बड़ी घोषणाएं