Published : Apr 21, 2025, 09:52 AM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 12:11 PM IST
MP के छतरपुर में रिश्तों की मर्यादा तोड़ चाची भतीजे संग फरार, पीछे छूट गईं 3 मासूम बेटियां और टूटा घर! कैश-ज्वेलरी लेकर भागी महिला के इश्क की कहानी हैरान कर देगी। क्या है सच्चाई? पढ़ें पूरी खबर।
छतरपुर में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना, जहां एक चाची अपने ही भतीजे के साथ भाग गई। पीछे छोड़ गईं मासूम बच्चियां और बर्बाद हुआ एक परिवार। प्यार की इस कहानी ने सबको चौंका दिया।
28
मां ने छोड़ा घर, रोती रह गईं तीन मासूम बच्चियां
सुबह-सुबह जब बच्चों ने आंखें खोलीं, तो मां गायब थी। नाश्ते की जगह मिला सन्नाटा। तीन बेटियों की ममता के ताने-बाने को एक पल में तोड़ गई महिला, सिर्फ एक रिश्ते के मोह में।
38
सुबह 5 बजे भागी चाची, साथ ले गई जेवर और कैश
पति की नींद खुली तो देखा ना बीवी थी, ना भतीजा। अलमारी में रखे ₹50 हजार नकद और 2 लाख के जेवर भी गायब थे। ममता के साथ-साथ गई घर की जमा-पूंजी भी।
पति को अपनी पत्नी और भतीजे की नज़दीकियों पर पहले से था शक। पर ये अंदाज़ा नहीं था कि एक दिन सब कुछ पीछे छोड़, चुपचाप भाग जाएगी और बच्चों को बेसहारा कर देगी।
58
थाने पहुंचा पिता, तीनों बच्चियों संग मां को खोजता रहा
बेबस पिता ने तीनों बच्चियों को लेकर नौगांव थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट। पत्नी और भतीजे के खिलाफ की शिकायत, इंसाफ की गुहार लगाता दिखा हर तरफ।
68
गांव में फैली सनसनी, मोहल्ले में चर्चाओं का दौर
चाची और भतीजे की ये मोहब्बत गांव की गलियों में चर्चा का विषय बन गई है। कोई इसे पागलपन कह रहा, तो कोई मोहब्बत का अंजाम। हर कोई जानना चाहता है सच्चाई।
78
क्या पहले से थी साजिश? या बहकावे में आ गई चाची?
जाते-जाते जो चाची छोड़ गईं, वो सिर्फ घर नहीं था, वो एक पूरा भविष्य था। क्या ये सब पहले से प्लान था? या चाची भावनाओं में बह गईं? पुलिस कर रही जांच।
88
अब भी गुम है चाची और भतीजा, तलाश जारी
पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। क्या प्यार की ये भागदौड़ जल्द खत्म होगी या ये किस्सा और भी गहराएगा? जानिए आगे क्या होगा।