
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की नायब तहसीलदार मैडम ऋतु सिंघई को एक छात्रा को थप्पड़ मारने के लिए जिले के कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिया है। उनसे जबाव मांगा गया है कि आखिर आपने ऐसा क्यों किया। नोटिस में कहा गया है- आपका कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। इसलिए आप अपना स्पष्टीकरण आज ही प्रस्तुत करें, नहीं तो आपके खिलाफ लापरवाही के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि ऋतु सिंघई छतरपुर में सौंरा मण्डल की नायब तहसीलदार हैं।
दरअसल, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सटई मंडी का है। जहां बुधवार सुबह भारी संख्या में किसान खाद लेने के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए थे। लेकिन उनको खाद नहीं दिया गया तो वह हंगामा करने लगे। इसी बीच नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई वहां पहुंच गईं। जहां उन्होंने किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए एक छात्रा को थप्पड़ मार दिया और वहीं दूसरे किसान की कॉलर पकड़कर उसे धमकी दी। इसके बाद किसानों ने कहा उनको उनका अधिकार नहीं मिला रहा है। मैडम ने उनको मारकर आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई है। वहीं मामले की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि नायब तहसीलदार मैडम ने जिस छात्रा को थप्पड़ मारा है उसका नाम गुड़िया पटेल है। जिसने नायब तहसीलदार से कहा कि वह पिछले दो महीने से खाद लेने के लिए आ रही है। लेकिन उसे नहीं मिल रहा है। रोज अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाकर मना कर देते हैं। आज पहुंची तो मंडी के लोग कहने लगे कि अब टोकन खत्म हो गए हैं, कल आना। इस पर तहसीलदार ने मना करते हुए कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेंगे, केवल पुरुषों को मिलेंगे। फिर दोबारा छात्रा ने टोकन मांगा तो नायब तहसीलदार ने थप्पड़ मार दिया। छात्रा ने कहा कि वह एमए तीसरे सेमेस्टर की छात्रा है, पढ़ाई छोड़कर रोज यहां आना पड़ रहा है। 5 दिसंबर को उसकी परीक्षा है। जबकि मंडी के अधकारियों ने कहा कि अब खाद 6 दिसंबर से मिलेगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।