4 साल से अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा पिता, जानें कहां का मामला

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पिता की शर्मनाक करतूत सामने आई है। ये कलियुगी पिता पिछले 4 साल से अपनी ही बेटी को डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था। पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।  

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक पिता पिछले 4 साल से अपनी ही बेटी को डरा-धमका कर हवस का शिकार बना रहा था। कई सालों तक बाप की ज्यादती का शिकार होती रही बेटी ने आखिर हिम्मत कर अपनी मां के साथ पुलिस को सारी बात बताई। लड़की के आरोपों के बाद पुलिस ने 40 साल के इस शख्स के खिलाफ पास्को एक्ट सहित बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार है।

लड़की जब नाबालिग थी, तब से रेप कर रहा था आरोपी

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की एक लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 40 वर्षीय पिता पिछले 4 साल से उसका बलात्कार कर रहा है। युवती ने बताया कि वो उसके साथ तब से गलत काम कर रहा है, जब वो बालिग भी नहीं थी। पीड़िता के मुताबिक, उसने अपने साथ होनेवाली ज्यादती की शिकायत कई बार परिजनों से भी की लेकिन उसे हमेशा डरा-धमकाकर चुप करा दिया जाता था।

पुलिस ने आरोपी पर रखा 10,000 का इनाम

छतरपुर के SP अगम जैन के मुताबिक, बेटी की शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया। उसे पकड़ने पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64A के तहत उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करने के अलावा POCSO एक्ट के तहत भी धाराएं लगाई हैं, क्योंकि आरोपी अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर तब से बलात्कार कर रहा था, जब वो 18 साल से कम भी कम थी।

ये भी देखें : 

होटल में बना रहा था संबंध, सेक्स के दौरान 1 गलती से चली गई गर्लफ्रेंड की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM