पाइप के सहारे हाॅस्पिटल की पहली मंजिल से नीचे उतरी 6 माह की प्रेग्नेंट कैदी, बाइक सवार के साथ फरार, पुलिस पर हमले के आरोप में गई थी जेल

Published : Mar 16, 2023, 10:09 PM IST
chhatarpur news, 6 month pregnant prisoner absconded from district hospital, guard suspended

सार

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। एक 6 महीने की प्रेग्नेंट कैदी अस्पताल की पहली मंजिल से पाइप के सहारे नीचे उतरी और बाइक सवार के साथ फरार हो गई। 

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। एक 6 महीने की प्रेग्नेंट कैदी अस्पताल की पहली मंजिल से पाइप के सहारे नीचे उतरी और बाइक सवार के साथ फरार हो गई। जब कैदी बाथरूम से काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकली तो महिला गार्ड ने उसे तलाशना शुरु किया। पर वह न ही बाथरुम में थी और न ही अस्पताल में कहीं पाई गई। हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो असलियत का पता चला। पुलिस महिला कैदी की तलाश कर रही है।

पेट दर्द की शिकायत पर कराया गया था एडमिट

महिला कैदी की पहचान रितु जाटव के रूप में हुई है। पिछले दिनों पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे 6 माह का गर्भ था। उसने जेल प्रबंधन से कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत की थी। इसी वजह से उसे जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में लाया गया था। महिला गार्ड की तैनाती भी की गई थी। सुबह महिला गार्ड से बाथरुम जाने की बात कहकर वह वार्ड से निकली और बाथरुम की खिड़की से निकलकर पाइप के सहारे नीचे उतरी। उधर, नीचे पहले से ही एक बाइक सवार मौजूद था। महिला कैदी बाइक पर सवार होकर फरार हो गई।

पुलिस तलाश रही

कैदी के अस्पताल में नहीं मिलने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। जेलर और पुलिस बल थाने पहुंचा। हास्पिटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तब महिला के फरार होने की बात पता चली। बताया जा रहा है कि डयूटी पर लगी महिला गार्ड को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस महिला की तलाश में उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

प्रसूति वार्ड में कराया गया था एडमिट

पुलिस का कहना है कि अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज कराने आई महिला कैदी के फरार होने के बाद महिला गार्ड को सस्पेंड किया गया है। जेलर के अनुसार, महिला को जिला जेल से अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एडमिट कराया गया था। उसने सेहत को लेकर समस्या बताई थी। एक अधिकारी ने बताया कि महिला को अस्पताल एडमिट कराते समय पुलिस लाइन से गार्ड नहीं मिल सका था। इसी​लिए जेल की महिला गार्ड को डयूटी पर लगाया गया था।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert