व्हिसल ब्लोअर की facebook पोस्ट से ऐसी भड़कीं पूर्व मंत्री 'जूते मारने' रात को ही घर पर बोल दिया धावा

व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर और इन्दौर के डॉ. आनंद राय की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने मप्र की पूर्व मंत्री को इतना भड़का दिया कि वे 'जूते मारने'की ठानकर रात में ही राय के घर पहुंच गईं।

 

Amitabh Budholiya | Published : Mar 16, 2023 1:49 AM IST / Updated: Mar 16 2023, 07:20 AM IST

इंदौर. व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर और इन्दौर के डॉ. आनंद राय की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने मप्र की पूर्व मंत्री को इतना भड़का दिया कि वे 'जूते मारने'की ठानकर रात में ही राय के घर पहुंच गईं। रंजना बघेल भाजपा में अपनी उपेक्षा से नाराज हैं, लेकिन वे यह भी नहीं चाहती कि विधानसभा चुनाव के इस माहौल में पार्टी उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दे।

Latest Videos

1.डॉ. आनंद राय ने 15 मार्च को फेसबुक अकाउंट से 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी। इस पोस्ट पर रंजना बघेल नाराज हो गई।

2. रंजना बघेल ने गुस्से में वीडियो जारी करके डॉ. राय को अपशब्द बोलते हुए चेतावनी दी कि वे उन्हें घर आकर जूते मारेंगी। इसके कुछ देर बाद ही बघेल रात में ही आनंद राय के इंदौर स्थित घर पर जा धमकीं।

3. दरअसल, आनंद राय ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें रंजना बघेल जयस नेता और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को माला पहनाते दिख रही हैं। साथ में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी दिखाई दे रहे हैं।

4. आनंद राय ने पोस्ट में लिखा कि अगले चुनाव में कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी है। रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी। मनावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ होंगे।

5. वीडियो में सोफे पर बदनावर के सिंधिया गुट के अब भाजपा नेता दिनेश ग्रेवाल बैठे दिखाई दे रहे हैं। ये पिछली बार धार संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि भाजपा नेता सांसद छतरसिंह दरबार से हार गए थे।

6. यह पोस्ट पूर्व मंत्री रंजना बघेल बर्दाश्त नहीं कर सकीं। उन्होंने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर जवाब में एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें चेतावनी दी कि आनंद राय अपना भ्रामक पोस्ट हटाएं। यह वीडियो 2 साल पुराना है। जब यहां जनपद भवन व पुल का लोकार्पण हुआ था, उस समय का वीडियो है। ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं उन पर FIR कराऊंगी, घर जाकर जूता मारूंगी।

7. रंजना बघेल ने वीडियो में जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की मजबूत कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए मुझे 30 साल हो गए हैं। उन्हें झूठ बोलना व भ्रामक प्रचार करना नहीं आता है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में मजबूत करने का काम किया है।

8. रंजना बघेल ने आगे लिखा कि डॉ. आनंद राय ने पिछले विधानसभा चुनाव में डॉ हिरालाल अलावा को समाज के नाम पर टिकट दिलाया था। समाज के नाम पर लगे रहो, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर मेरे पास आज भी प्रमाणित प्रमाण है।

9. रंजना बघेल ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के 8 महीने बाकी हैं, आज गलत व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।

10. रंजना बघेल ने कहा कि 2013 से 15 तक आपने आदिवासी युवाओं में भ्रामक प्रचार करके उनकी लाइफ खराब की है। आपने आदिवासी समाज की संस्कृति को तोड़ने का काम किया है। रंजना बघेल ने तल्ख लहजे में कहा आप इस भ्रामक प्रचार को रोकिए मैं एक आदिवासी महिला नेता हूं, आपने अपने फेसबुक अकाउंट से जो टिप्पणी कि है उसे डिलीट करें, वरना में FIR करुंगी या घर पर आकर आपको जूता मारूंगी, जो भी होगा देखा जाएगा। अब यह मामला वायरल है।

यह भी पढ़ें

ठंडक से बचने चिमनी में पकने के लिए रखीं ईंटों के ढेर पर सोए थे मजदूर, सुबह 5 मरे मिले, एक बेहोश है

इस IPL क्रिकेटर को लगी 420 करने की ऐसी आदत, धोनी-CM तक को नहीं छोड़ा, कौन हैं ये महाठग बुदुमुरु नागराजू?

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts