हाथ में कट्टा-मुंह में सिगरेट और दलित परिवार को जान से मारने की धमकी, अब चर्चा में बाबा बागेश्वर के भाई

Published : Feb 20, 2023, 12:40 PM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 04:11 PM IST
chhatarpur news bageshwar dham dhirendra krishna shastri brother saurabh garg beating and threatening a dalit family

सार

बागेश्वर धाम को पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम पर एक दलित परिवार को डराने-धमकाने का आरोप लगा है। वीडियो में वह गाली-गलौज और कट्टा लेकर जान से मारने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं।

छतरपुर (मध्य प्रदेश). सनातन धर्म और अपने बेबाकी वाले अंदाज को लेकर बागेश्वर धाम को पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार का मामला कुछ अलग है। क्योंकि उनके छोटे भाई सौरभ गर्ग पर एक दलित परिवार को धमकाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दलित लोगों के साथ गाली-गलौज और कट्टा दिखाकर डराया-धमकाया है।

वीडियो में कैद हुआ पूरा मामला

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कथित तौर पर दलित परिवार के साथ अभद्रता से पेश आते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया है कि इस दौरान सौरफ मुंह में सिगरेट फंसाकर और हाथ में देसी कट्टा लेकर परिवार को डरा-धमका रहे हैं। इस दौरान वह तौर पर किसी को जान से मारने की धमकी दे रही हैं, उस दौरान का यह वाकया किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे शेयर कर दिया।

दलित परिवार की बेटी की शादी में पहुंचा धीरेंद्र शास्त्री का भाई

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला एक सप्ताह पहले यानि 11 फरवरी का बताया जा रहा है। जिस वक्त यह वाकया हुआ उस दौरान पीड़ित दलित परिवार अपनी बेटी की शादी में व्यस्त था। इसी बीच सौरभ गर्ग वहां पर पहुंचा और किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। फिर सौरभ ने कट्टा दिखाते हुए दलित परिवार को डराया-धमकाया। हालांकि अभी तक यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। किसी भी पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है

इस वजह से दलति परिवार को डराया-धमकाया

बता दें कि हाल ही में 18 फरवरी यानि महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें गरीब और अनाथ 121 बेटियों की शादी कराई गई। देशभर से संत और खुद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी इस दौरन समारोह में लड़कियों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इसी सम्मेलन में पीड़ित दलित परिवार को उनकी बेटी की शादी कराने के लिए कहा गया था। लेकिन परिवार ने बागेश्वर धाम से अपने बेटी की शादी कराने से इनकार कर दिया। बस इसी बात पर सौरभ गर्ग को गुस्सा आया और दलित परिवार के शादी समारोह में डराने-धमकाने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें-आखिर कमलनाथ क्यों बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में जा रहे हाजिरी लगाने, क्या हैं मायने

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी