
Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुए दर्दनाक एक्सीडेंट में 4 साधुओं की मौत हो गई और तीन संत गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार शाम 7 साधुओं को लेकर जा रही कार अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही वह पेड़ से जा टकराई फिर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। इसी बीच एक साध ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
दरअसल, एक बोलेरो गाड़ी में सवार साधु बैतूल बालाजीपुरम से दर्शन कर चित्रकूट लौट रहे थे। इसी दौरान छिंदवाड़ा- बैतूल स्टेट हाईवे पर टेमनी खुर्द के पास कार का अचानक टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर एक कच्चे कुएं में जा गिरी। कार सवार लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे। हादसे की खबर लगते ही सांवरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीन शव तुरंत निकाल लिए गए, जबकि चौथे शख्स का शव शनिवार सुबह सवा 5 बजे के आसपास बरामद किया गया। चारों साधुओं के शव मर्चुरी भेज दिए गए हैं।
वहीं हादसे की खबर लगते ही छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद बंटी विके साहू घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि हादसा बेहद दुखद है, इसके बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने हादसे की जानकारी ली है और डॉक्टरों को उचित इलाज करने के लिए निर्देश दिए हं। साथ ही कहा कि इस दुखद घड़ी में हम साधुओं के परिवार के साथ खड़े हैं।
यह भी पढ़ें-Indore News : इंदौर में बारिश का ऐसा भीषण कहर, 10 मिनट में 8 साल के बच्चे की मौत
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।