छिंदवाड़ा के इस व्यापारी का बिजनेस बढ़ाने का गजब तरीकाः कुछ ऐसा लिख पोस्टर चिपकाया कि हो गया वायरल

Published : Apr 16, 2023, 05:13 PM IST
अनोखा पोस्टर

सार

अक्सर लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अलग- अलग स्कीम निकालते है। ऑफर देते है, पोस्टर बैनर लगवाते है, या प्रचार प्रसार करते है जिससे व्यापार बढ़े। इसी तरीकों में एक छिंदवाड़ा के दुकानदार ने ऐसा पोस्टर लगाया जिसके चलते वे चर्चा में आ गए है।

छिंदवाड़ा (chindwara). जब भी हम कोई दुकान या व्यापार शुरू करते है तो उसे आगे बढ़ाने के लिए कई तरीके अपनाते है। प्रचार प्रसार करते है। अपने कुछ खास ग्राहको को उधार की सुविधा भी देते है। ताकि उनकी दुकान चलती रहे। व्यापार बढ़ाने के लिए पोस्टर बैनर लगाते है। ऐसा ही अनोखा पोस्टर मध्यप्रदेश केछिंदवाड़ा शहर में एक दुकानदार ने लगाया हुआ है। जिसमें लिखा हुआ है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद रहेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका यह तरीका लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। दुकान शहर के कर्बला चौक पर स्थित है।

पोस्टर हो गया फेमस

दरअसल कर्बला चौक पर डेली नीड्स और हुसैन पैलेस नाम की पुस्तैनी दुकान चलाने वाले मोहम्मद हुसैन ने अपनी दुकान में यह स्लोगन पोस्टर चिपकाया है। पोस्टर में लिखा है- 1 जनवरी से उधारी बंद जब तक राहुल गांधी देश का प्रधानमंत्री नहीं बनते है तब तक उधारी नहीं देंगे। जब से लोगों ने इस पोस्टर को पढ़ा है तो वह दुकान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

उधारी बंद करने को लगाया ऐसा पोस्टर

स्लोगन के फेमस होने के बाद दुकान मालिक ने बताया कि उनकी इस पुस्तैनी दुकान में वैसे तो हर दिन करीब 3 से 4 हजार रुपए की बिक्री हो जाती है। लेकिन उसमें से आधी बिक्री उधार होती है। इस उधारी की समस्या से बचने के लिए दुकान मालिक ने 1 जनवरी 2023 से अपनी दुकान में उधार देना पूरी तरह से बंद कर दिया। पर आए दिन लोग उधार सामान देने के लिए गुजारिश करने के लिए मांग करते है। इससे परेशान होकर मालिक ने दुकान के बाहर पोस्टर चिपका दिया।

राहुल गांधी ही बने देश के पीएम

दुकान मालिक मोहम्मद हुसैन का कहना है कि राहुल गांधी एक अच्छे नेता है और उनकी ख्वाहिश है कि वे ही प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि स्लोगन वाले पोस्टर लगाने का उद्देश्य ये नहीं है कि राहुल गांधी कभी पीएम नहीं बने। हुसैन ने कहा कि फिलहाल वह प्रधानमंत्री नहीं है तो उधारी बंद करने के लिए यही तरीका निकाला।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert