MP में गणपति विसर्जन करते समय 2 दोस्तों की मौत, लगा ऐसा तगड़ा झटका...फिर नहीं उठ सके

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान झांकी में करंट फैल गया था।

छिंदवाड़ा. देशभर में 10 दिन के लिए विराजित गणपति की प्रतिमा को विर्सजित कर दिया गया है। लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि बप्पा को विदाई देते वक्त बिजली के चलते आ लग गई और करंट फैलने से दो लोगों ने प्राण त्याग दिए।

लगा ऐसा झटका और दोनों की हो गई मौत

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा छिंदवाड़ा शहर में शनिवार देर रात हुआ है। जहां एक झांकी समीति के लोग बप्पा का विसर्जन करने के लिए जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान प्रतिमा बिजली ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गई और झांकी में करंट फैल गया। तीन से चार लोग करंट की वजह से चिपक गए। दो की तो मौत ही हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग झांकी से दूर भागते हुए चीखते नजर आए।

बप्पा की विदाई में दोनों दोस्तों की मौत

वहीं मामले की खबर लगते ही छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच करने के बाद मीडिया से कहा कि जुलूस के दौरान ट्रैक्टर पर लगी झांकी 11 केवी (किलो वोल्ट) ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गई। जिसके चलते लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट से मरने वालों की पहचान संजय चौरे (22) और राहुल ठाकुर (38) के रूप में हुई है, जबकि 30 वर्षीय घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक लड़के दोनों दोस्त थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस