मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अचानक से राज्यभवन पहुंचे और राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल से सौजन्य भेंट की।
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना नए-नए ऐलान करने चलते चर्चा में बने हुए हैं। वजह प्रदेश में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव जो होने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी बीच राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। साथ ही राज्यपाल का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया और आवश्यक चर्चा की।
सीएम और राज्यपाल के बीच क्या हुई बातचीत
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। क्योंकि चुनावों में महज दो महीने का वक्त बचा हुआ है। चुनाव आयोग कभी भी इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर सकता है। लेकिन इतनी व्यस्त होने के बाद भी सीएम शिवराज राज्यभवन पहुंच गए।
इससे पहले कब सीएम शिवराज और राज्यपाल की हुई थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मंत्रिमंडल विस्तार से मुलाकात की थी। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी थी कि अब कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। हुआ भी यह और 26 अगस्त को तीन और मंत्री को शपथ दिलाई गई। जिन तीनों विधायकों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई, वो गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी थे।