मतदाता दिवस-टूरिज्म डे और हिमाचल दिवस पर सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

Published : Jan 26, 2025, 03:06 PM IST
Dr Mohan Yadav

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस, पर्यटन दिवस और हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने मतदान के महत्व, पर्यटन के माध्यम से संस्कृति के प्रसार और हिमाचल की प्रगति की कामना की।

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जागरूक मतदाता देश की प्रगति, अंत्योदय के संकल्प की सिद्धि और लोकतंत्र की सुदृढ़ता का आधार हैं। यह दिवस प्रेरित करता है कि मतदान कर हम अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मतदाताओं से सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करने का आव्हान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पर्यटन दिवस की प्रदेशवासियों दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटन अध्यात्म, संस्कृति और परंपराओं से आत्मसात होने का प्रभावी माध्यम है। पर्यटन के विविध आयामों के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश सहित देश का कोना-कोना समृद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समृद्ध भारतीय धरोहर, संस्कृति और परंपराओं से विश्व को परिचित कराने के प्रयासों में सभी से योगदान देने का आव्हान किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई दी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर एवं आध्यात्मिक चेतना की पावन धरा हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने प्रदेश की निरंतर प्रगति, नागरिकों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की बाबा महाकाल से कामना की है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी