
भोपाल/ नागपुर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार का अब अंतिम दौर चल रहा है। आज के बाद प्रचार पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसलिए सभी राजनीतिक दल आज आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लगा रखा है। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, जहां वे ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभाएं करेंगे।
महाराष्ट्र की इन चार सीटों पर गरजेंगे सीएम मोहन यादव
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाराष्ट्र में चार रैलियों और सभाओं में शामिल होंगे। सबसे पहले उन्होंने कालिना में जनसभआ को संबोंधित किया। इसके बाद सीएम धारावी, विधानसभा, मुंबई में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम सायन कोलीवाडा, विधानसभा में प्रचार करेंगे। फिर मुख्यमंत्री घाटकोपर विधनासभ जाएंगे और अंत में सीएम कांददिवली विधानसभा में जनसभा करेंगे।
धारावी, मुंबई में सीएम मोहन यादव की जनसभा
सीएम की सायन कोलीवाड़ा में जनसभा
घोटकोपर विधानसभा में सीएम मोहन यादव की रैली
सीएम मोहन यादव की विधानसभा- कांदिवली, महाराष्ट्र में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।