
Bhopal News : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े फैसले किए। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा-अब से मध्य प्रदेश में सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एग्जाम कराया जाएगा।
दरअसल, सीएम मोहन यादव आज भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में रोजगार के लिए अलग-अलग परीक्षाएं अब नहीं होगीं। अब सिर्फ एक बार ही परीक्षा होगी। बार-बार एग्जाम कराने में समय लगता है, जिससे रोजगार मिलने में देरी होती है। हमने तय किया है कि यूपीएससी की तर्ज पर एक ही एग्जाम कराएंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।