
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन में कुल 355 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसमें नए कलेक्ट्रेट कार्यालय का भवन भी शामिल है, जिसका निर्माण 134 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव जनसभा को संबोधित भी करेंगे और विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। डॉ. यादव द्वारा शिलान्यास किए जाने वाले विकास कार्यों में कलेक्ट्रेट भवन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्माण शामिल हैं, जैसे:
ये सभी कार्य उज्जैन के बुनियादी ढांचे और सामाजिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।