CM मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों से की वन-टू-वन बात

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर के रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की। राज्य में ऑटोमोबाइल, आयुर्वेदिक उत्पादन, ऊर्जा, नवकरणीय ऊर्जा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कौशल विकास और डिफेंस सेक्टर में निवेश पर चर्चा हुई

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में संतुलित और समतापूर्ण विकास की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए जबलपुर के रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगपतियों और उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा की । मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक गतिविधियों की दिशा में आने वाली सभी प्रक्रियाओं को सरल करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है ,प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक भी उपलब्ध है। निवेशक और उद्यमी भरोसे के साथ निवेश करें, सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।

प्रदेश में ऑटोमोबाइल और आयुर्वेदिक उत्पादन के संबंध में हुई चर्चा

Latest Videos

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने वन टू वन वार्ता के क्रम में वोल्वो आयशर समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद अग्रवाल से प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर के विस्तार हाइडेलबरग सीमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के श्री जयदीप मुखर्जी से प्रदेश में सीमेंट इकाइयों के संचालन तथा विस्तार के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैद्यनाथ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा और स्वराज शूंटिंग्स के अध्यक्ष श्री शब्बीर खान से बातचीत की।

ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार की पर्याप्त संभावना

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और गतिविधियों के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में लोहिया एनर्जी के श्री नितेश लोहिया, रमणीक पावर एंड एलॉयज के श्री हर्ष त्रिवेदी वायजैक बायोफ्यूल्स के श्री अतुल वैद्य से वन टू वन संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव से कृषि तथा संबंधित गतिविधियों और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना और विस्तार के संबंध में सहवाग एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के श्री रजनीकांत राय तथा ए.वी.जे.एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अभिनव सिंघल ने चर्चा की।

कौशल विकास और उद्यमिता में दक्षता पर पर विशेष ध्यान

वन टु वन चर्चा में युवाओं के लिए कौशल विकास और उद्यमिता में दक्षता संवर्धन संबंधी गतिविधियों के संचालन की प्रदेश में संभावनाओं के बारे में डिक्की के अध्यक्ष डॉ मिलिंद कांबले से भी बातचीत हुई।

डाटा सेंटर संचालन के संबंध में आया प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव के सम्मुख सूचना के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार के बारे में नेटलिंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुराग श्रीवास्त व ने अपने प्रस्ताव रखे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश में डाटा सेंटर संचालक की संभावनाओं के संबंध में सी.टी.आर.एल.एस के बिजनेस हेड श्री विक्रम कुमार मल्लावरपु से भी चर्चा की।

डिफेंस सेक्टर में गतिविधियों के विस्तार के लिए हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव से ताइवान के ताईपेइ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रबंधक श्री विन लिन , नागार्जुन सीमेंट लिमिटेड के श्री बी साई राम तथा खनिज उत्खनन के संबंध में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड के श्री अब्दुल्ला ने चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने प्रदेश में डिफेंस सेक्टर के विस्तार के बारे में एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री राजेश चौधरी से विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव से प्रतिभा सिंटेक्स के श्री श्रेयस्कर चौधरी ,जिओमीन इंडस्ट्रीज के श्री चरणदीप सिंह ने भी बातचीत की।

यह भी पढ़ें-हाईडलबर्ग सीमेंट इंडिया के एमडी से मिले सीएम मोहन यादव, निवेश को लेकर हुई बातें

 

वीडियो में सुनें सीएम मोहन यादव  की स्पीच

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली