हाईडलबर्ग सीमेंट इंडिया के एमडी से मिले सीएम मोहन यादव, निवेश को लेकर हुई बातें

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान सीएम मोहन यादव हाईडलबर्ग सीमेंट इंडिया कंपनी के एमडी जॉयदीप मुखर्जी से मिले और राज्य में निवेश पर बातचीत की।

Vivek Kumar | Published : Jul 20, 2024 2:32 PM IST / Updated: Jul 20 2024, 08:29 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित हो इसके लिए शनिवार को राज्य सरकार की पहल पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने हाईडलबर्ग सीमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी जॉयदीप मुखर्जी से मुलाकात की। दोनों के बीच राज्य में निवेश के संबंध में बातचीत हुई।

Latest Videos

 

जॉयदीप मुखर्जी ने कहा, “रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में आकर मुझे बहुत खुशी है। रीजनल आधार पर कॉन्क्लेव करने का आइडिया बहुत बढ़िया है। क्योंकि बड़े-बड़े शहर पर सारे उद्योगपति और राजनेता का ध्यान रहता है। इससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र कभी-कभार उपेक्षित रह जाते हैं। इसलिए यह कॉन्क्लेव बेहद अहम है। यहां सभी को एक प्लेटफॉर्म मिलता है। यह बहुत अच्छी पहल है। ये मध्य प्रदेश को बहुत आगे ले जाएगी।”

कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों के साथ अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी हुए शामिल

कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और विदेशी प्रतिनिधियों सहित 4 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। बैद्यनाथ ग्रुप, आईटीसी, वोल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, एसआरएफ और दावत ग्रुप जैसे प्रमुख उद्योगों के अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। ताइवान, मलेशिया, यूके, फिजी, कोस्टारिका और इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में अभी तक तोप बनती थी, अब टैंक बनाने का MOU हुआ है: CM

कॉन्क्लेव में 700 से अधिक खरीदार-विक्रेता बैठकों के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। इससे व्यवसायों और संभावित निवेशकों के बीच सीधी बातचीत की सुविधा मिली। मुख्यमंत्री और प्रमुख उद्योगपतियों के बीच लगभग 30 वन-टू-वन बैठकें हुई।

यह भी पढ़ें- रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव: बिजनेसमैन ने बताया- क्यों उद्योग के लिए बेस्ट है MP

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'