'मध्य प्रदेश में अभी तक तोप बनती थी, अब टैंक बनाने का MOU हुआ है': CM मोहन यादव

जबलपुर में शनिवार को रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव हुआ। इस दौरान मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए कई समझौते हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में सेना के लिए टैंक बनेंगे।

जबलपुर। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव हुआ। इस दौरान प्रदेश में उद्योग लगाने को लेकर कई बड़ी घोषणाएं हुईं।

राज्य में सेना के लिए तोप के साथ टैंक का निर्माण भी होगा। रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। अशोक लीलैंड और आर्मड व्हीकल के बीच समझौता हुआ है। राज्य में हीरे तराशने का काम भी शुरू होगा।

Latest Videos

मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में 29 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और 38 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया। इनमें कुल 1500 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक इकाइयों को 340 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए आशय-पत्र सौंपे गए, जिससे करीब 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी तक तोप बनती थी, अब टैंक बनाने का एमओयू भी हुआ है।

मोहन यादव ने कहा- शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में हैं बड़ी संभावनाएं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश में 31 फीसदी वन क्षेत्र है। लकड़ियों को लेकर बड़ी संभावनाएं हैं। पर्यटन की संभावनाएं हैं। सरकार के माध्यम से सभी प्रकार के क्षेत्रों में काम किया गया है। मध्य प्रदेश तीन साल से भी कम समय में 12 यूनिवर्सिटी से छलांग लगाते हुए 52 विश्वविद्यालय तक पहुंचा है। शिक्षा के मामले में मध्य प्रदेश में बड़ी संभावनाएं हैं। मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 5 से बढ़कर 25 की तरफ जा रही है। फार्मा सेक्टर में मध्य प्रदेश में 275 से ज्यादा इकाई हैं। यहां से 160 से अधिक देशों को दवाएं निर्यात की जाती हैं।"

 

 

फूड प्रोसेसिंग में निवेश करने वाली कंपनियों को मिल रहा 150 फीसदी प्रोत्साहन

सीएम ने कहा, "फूड प्रोसेसिंग में निवेश करने वाली कंपनियों को हमारी सरकार 150 फीसदी से ज्यादा प्रोत्साहन दे रही है। जबलपुर में टेक्सटाइल और गारमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए एक अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा। इसमें प्लग एवं प्ले योजना के तहत क्लस्टर बनाया जाएगा। यहां बहनों को सीखने के साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।"

 

 

यह भी पढ़ें- महाकौशल में 16 IT पार्क, 517 MSME यूनिट, MP को कॉन्क्लेव से क्या मिलेगा बोले CM

उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के महाकौशल में 16 औद्योगिक पार्क, 517 एमएसएमई की इकाइयां स्थापित हैं। इससे लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। प्रदेश में उद्योगों को पानी और बिजली की आपूर्ति पर विशेष राहत प्रदान की गई है। दो मेगा फूड पार्क आ रहे है। पहले से 8 फूड पार्क संचालित है। ऐसी इकाइयों की संख्या बढ़ाई जाएगी।”

यह भी पढ़ें- रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव: बिजनेसमैन ने बताया- क्यों उद्योग के लिए बेस्ट है MP

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम