सार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा निवेशकों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई एमओयू साइन किए और वर्चुअल लोकार्पण किया। जानें कॉन्क्लेव में आए प्रमुख उद्योगपतियों के विचार।

जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव चल रहा है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी बड़े-बड़े बिजनेसमैन पहुंचे हुए हैं। यह सभी कारोबारियों ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के साथ कारोबार को आगे बढ़ाने और प्रदेश में इंडस्ट्रीज लगाने का एमओयू भी साइन किया।

जबलपुर में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजिन जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अन्य जिलों में यूनिट स्थापित और विकास के लिए वर्चुअल लोकार्पण भी किया। बता दें कि इस मेगा इवेंट में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स आए हैं।

रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के एमडी ने क्या कहा...जानिए

जबलपुर के रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्रेयस्कर चौधरी भी पहुंचे। इस दौरान चौधरी ने अपनी बात रखते हुए सबसे पहले सीएम मोहन यादव के कामों की सराहना कि इसके बाद उन्होंने ने कहा- पिछले 15 सालों में मध्य प्रदेश ने बहुत तरक्की की है। जो भी विकास हुआ है वह अधिकतर इंदौर, भोपाल में हुआ है। लेकिन आज आपने जो रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव किया है, इससे ओवर ऑल मध्य प्रदेश का डेवलपमेंट होगा। यह जबलपुर में ही नहीं, रीवा, सिंगरौली और अन्य जिलों का भी विकास होगा। मेरा सौभाग्य है कि मैं सीएम यादव से मिला और उनसे प्रदेश की तरक्की के लिए बात हुई। श्रेयस्कर ने कहा- हमने जो सरकार से कमिटमेंट किया था, उसे 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिया है। पीथमपुर और उज्जैन में आप देख सकते हैं क्योंकि हमें स्टेट की लीडरशिप पर भरोसा है। उसका फल हमें अभी से मिलने लगा है। 2025 को लेकर प्रदेश के लिए सीएम ने कहा कि यह उद्योग वर्ष है, मुख्यमंत्री के काम में हम सब कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।

वॉल्वो आयशर के एमडी ने बताया- क्यों मध्य प्रदेश उद्योग के लिए बेस्ट है...

रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में वॉल्वोआयशर के एमडी विनोद अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने कहा-सीएम मोहन यादव ने यह जो रीनजल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का अयोजन किया है, वह काफी सराहनीय कदम है। इससे प्रदेश का चारों तरफ से विकास होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। मध्य प्रदेश में इंडस्ट्रीज लगाने के लिए लेन अवेलेबल है, वॉटर अवेलेबल, पॉवर अवेलेबल, आसानी से सारे काम करने लिए सरकार मदद करती है। यहां कोई भी इंडस्ट्री लगाने और प्रोडक्ट की कास्ट भी काफी कम आती है। इसिलए निवेश के लिए एमपी सबसे अच्छी जगह है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के उद्योग लगाने के लिए जो पॉलिसी है वह काफी अच्छी है, आसानी से समझने वाली है। सबसे बड़ी बात यह है कि कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं, यहां जो कहा जाता है उसे पूरा किया जाता है। इसलिए हमने 2016 में वॉल्वो यूनिट लगाई थी, आज 16 यूनिट हैं। हम लगातार प्लांट लगा रहे हैं। देवास-पीथमपुर और बगरौदा में यूनिट लगे हुए हैं। हमारी कंपनी के करीब 35 हजार कर्मचारी काम करते हैं। उन्होंने कहा-हमारे इंजन विदेश में भी सप्लाई होते हैं। जो पीथमपुर में इंजन बनता है दुनियाभर के वॉल्वो ट्रक में लगाए जाते हैं।

मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने की पहल, जबलपुर में हो रहा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव