सार

मध्य प्रदेश में सभी 52 चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है, जिससे लोडिंग वाहन अब राज्य से बेरोकटोक गुजर सकेंगे। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस बड़े फैसले के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया।

 

मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश सरकार ने ट्रांसपोटर्स की मांग पर राज्य में सभी 52 चेक पोस्ट ( mp check posts closed ) को बंद कर दिया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का ऐसा आरोप था कि इन जांच चौकियों पर पुलिस और यातायात विभाग के द्वारा ज़बरन वसूली की जाती है। इससे उन्हें नुकसान भी होता है और बेवजह डिलीवरी भी लेट होती है। 1 जुलाई को सीएम डॉ. मोहन यादव ( cm dr mohan yadav ) के आदेश से सभी चौकियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया था। इससे राज्य से गुजरने वाले लोडिंग वाहन चालक और उनके मालिकों ने राहत की सांस ली है।

सीएम डॉ. मोहन यादव को मिला थैंक्स

वहीं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले पर राजधानी भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने सीएम की तरफ से एसोसिएशन के पदाधिकारयों को भरोसा दिलाया कि यदि वे नियमों का पालन करेंगे तो उन्हें एमपी में अब कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमृतलाल मदान, मध्यप्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती, विजय कालरा, पूर्व उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, राज्य प्रमुख ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के हरीश डाबर में मौजूद रहे ।

ट्रांसपोटर्स की सालों की मेहनत रंग लाई

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेसीडेंट अमृतलाल मदान ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे बीते दो सालों से इस कोशिश में लगे थे कि एमपी से चेक पोस्ट हटाए जाए । इससे ड्राइवर और वाहन चालकों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। सबसे पहले वे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी अपनी गुहार लगा चुके थे, तत्कालीन परिवहन मंत्री से मिले, लेकिन इस दौरान चुनाव आ गया, फिर आचार संहिता लागू हो गई। जैसे ही प्रदेश में डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाया गया, इसके बाद ट्रांसपोटर्स ने अपनी मांग उनके समक्ष रखी थी।

 

नहीं होगी उगाही, मुख्यमंत्री ने दिलाया ट्रांसपोटर्स को भरोसा

मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोटर्स के हक में कोई बड़ा फैसला लेने की बात कही थी। वहीं बीती 1 जुलाई को आखरिकार सीएम ने प्रदेश में सभी 52 चेक पोस्ट को खत्म करके हमें ( ट्रांसपोटर्स ) को बड़ी राहत दे दी है। वहीं कुछ चेकिंग पॉइंट बनाने पर भी ये भरोसा दिलाया है कि इसमें किसी को भी परेशान और अवैध उगाही नहीं की जाएगी। रेंडम जांच होगी, कागज़ात पूरे होने पर बिना किसी देरी के गाड़ियों को रवाना किया जाएगा। सीएम का इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। उन्हे दिल से धन्यवाद देते हैं।

ये भी पढ़ें-

MP में परिवहन चेक पोस्ट बंद, CM डॉ. मोहन यादव के फैसले से गदगद हुए ट्रांसपोटर्स