सीएम मोहन यादव ने मंत्री बनने पर अश्विनी वैष्णव और मनोहर लाल खट्टर को दी बधाई, तो शिवराज से भी की मुलाकात

Published : Jun 10, 2024, 05:57 PM IST
CM Mohan Yadav

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनोहर लाल खट्टर को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में चुने जाने पर बधाई दीं। साथ ही शिवराज सिंह चौहान को भी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी दिलों के साथ तीसरी बार सरकार बन गई। वहीं नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के साथ 71 सांसदों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जो मिनिस्टर बने हैं उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं। इस क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनोहर लाल खट्टर के निवास पर सौजन्य भेंट कर केंद्रीय मंत्रिपरिषद में चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय मंत्री बनने पर शिवराज सिंह को मोहन यादव ने दी बधाई

मोहन यादव ने एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की साथ बधाई देते हुए कहा-आदरणीय भाईसाहब से आज हुई भेंट भी पूर्व की भांति अत्यंत आत्मीय एवं सुखद रही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद में चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। महोन यादव ने इससे अलावा मध्य प्रदेश से मंत्री बनाए गए डॉ.वीरेंद्र कुमार को भी बधाईयां दी। कहा कि माननीय डॉ.वीरेंद्र कुमार जी आप आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्व में पूर्व की भांति जनकल्याण एवं प्रदेश व देश की उन्नति के लिए कार्य करते रहें, मेरी शुभकामनाएं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert