
भोपाल. कैबिनेट मंत्री के पूर्व ओएसडी को बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी मिली है। मामला हनीट्रैप से जुड़ा है। दरअसल एक महिला ने पहले खुद को समाजसेवी बताकर पहले अफसर के करीब पहुंची। फिर उसी को हनी ट्रैप मामले में फंसाकर अब दो लाख रुपए की डिमांड की है। पैसा नहीं देने पर बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी है।
ओएसडी ने कराई शिकायत दर्ज
मंत्री के पूर्व ओएसडी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि महिला बलात्कार के मामले में फंसाने की बात करके दो करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है। पुलिस ने जब महिला के बारे में जानकारी निकाली तो हैरान करने वाली बातें सामने आई। वह अक्सर अफसरों को ऐसे ही लूटती थी। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
खूबसूरती के जाल में फंसाया
बताया जा रहा है कि महिला पहले समाजसेवी बनकर अफसरों के पास आती है। इसके बाद अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर उनके वीडियो बना लेती है। इसके बाद बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसा मांगती है। नहीं देने पर केस भी दर्ज करा देती है।
पुलिस हुई एक्टिव, 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में हबीबगंज थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी महिला ने रीवा मध्यप्रदेश में करीब 32 लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। इस कारण कोर्ट ने भी केस को झूठ मानते हुए खारिज कर दिया है।
तुलसी सिलावट के ओएसडी रहे डॉ रजक
शिकायतकर्ता डॉ. जीवन रजक पूर्व में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी के रूप में पदस्थ रहे हैं। उनके पास 13 जुलाई 2023 को एक महिला आई थी। डॉ.जीवन रजक ने बताया कि आरोपी महिला रीवा की है। जो स्वयं को मीडिया हाउस का प्रतिनिधि बताकर ऑफिस में मिलने आती थी। वह किसी काम को करवाने के लिए आती थी। लेकिन जब उस काम को करने से मना कर दया तो वह उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। महिला पिछले 10 महीने से झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।
यह भी पढ़ें : बजरी नीलामी को मिली मंजूरी अब रोजगार भी मिलेगा खजाने में बरसेगा पैसा
पैसे वालों की फंसाती थी महिला
महिला मध्यप्रदेश के रीवा की रहनेवाली है। वह पैसे वाले और बड़े लोगों को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाती थी। फिर उन्हें हनीट्रैप मामले में फंसाकर उनसे पैसे की डिमांड करती थी। इस महिला के कई अफसर और रसूखदार लोग शिकार बन चुके हैं। हैरानी की बात तो यह सामने आई है कि एक पुलिसवाले ने भी इस महिला से परेशान होकर अपना ट्रांसफर अन्यत्र करवा लिया।
यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी ये घटना, भाई ने 8 साल की बहन के साथ गली में कर दिया कांड
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।