CM मोहन यादव नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में हुए शामिल, 'विकसित बिहार’ के लक्ष्य पर जताया विश्वास

Published : Nov 20, 2025, 06:59 PM IST
CM Mohan Yadav Patna Nitish Kumar oath ceremony viksit bihar PM Modi

सार

सीएम मोहन यादव ने पटना में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुए शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्रियों और नए मंत्रिमंडल को बधाई दी तथा ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पटना में आयोजित बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। यह समारोह बेहद गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

नीतीश कुमार और मंत्रिमंडल को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने नए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी मंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी।

‘विकसित बिहार’ के संकल्प पर जताया विश्वास

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ‘विकसित बिहार’ के लक्ष्य को नई ऊर्जा और गति देगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर