
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान के दौरान मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में हॉक फोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए वीरगति प्राप्त की। उन्होंने शहीद निरीक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य सरकार की भावना हमेशा अपने जवानों के साथ रहती है। जब कोई बहादुर जवान अपना जीवन देश के लिए न्योछावर करता है, तो उसे भगवान के चरणों में स्थान मिलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद समय में सरकार शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने घोषणा की कि शहीद आशीष शर्मा के छोटे भाई को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। इसके साथ ही परिवार की सभी आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उन्हें सभी सुविधाएँ व सम्मान निधि उपलब्ध कराई जाएगी।
सतना जिले के नागौद में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएँ सरकार के नक्सलवाद समाप्त करने के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकतीं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में नक्सलियों और दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबों और लाचारों पर अत्याचार करते हैं, उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देशभर में नक्सलवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। बुधवार को छत्तीसगढ़ में हुए संयुक्त अभियान के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य के जवानों ने मिलकर ऑपरेशन चलाया, जिसमें निरीक्षक आशीष शर्मा बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्होंने दोहराया कि सरकार शहीद के परिवार को हर संभव सहायता देगी और सम्मान के साथ सभी प्रबंध पूर्ण किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।