
लाड़ली बहना घरेलू गैस सिलेंडर योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए दो दस्तावेजों की जरूरत होगी।
मध्य प्रदेश की सरकार ने लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत अब केवल साढ़े चार सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगी। सीएम शिवराज ने इस योजना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण की आवश्यकता होगी। यह पंजीकरण मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर होगा। जो पूर्व से गैस कनेक्शन धारी हो उनका पंजीकरण इस पोर्टल पर होगा। इसके लिए एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी की जरूरत होगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।