प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरूवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। पीएम ने सागर जिले के बीना में बीपीसीएल रिफाइनरी के 50 हजार करोड़ की लगात से बने विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया।
सागर. मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पीएम ने सागर पहुंचकर बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा- घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है। जबकि गांधी जी के आखिरी शब्द थे हे राम…वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे। ये लोग सनातन को मिटाने में लगे हैं। देश के करोड़ों लोगों को घमंडिया गठबंधन से सतर्क रहना है।
पीएम मोदी जब ओपन जीप से पहुंचे सभा स्थल
भोपाल से हेलिकॉप्टर के जरिए पीएम सीधे सागर पहुुंचे। हैलिपेड से प्रधानमंत्री ओपन जीप में सभा स्थल पर पहुंचे। बता दें कि पीएम बीना रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर सभा स्थल हड़कलखाती गांव तक ओपन जीप में पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एमपी BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे।
पीएम मोदी के बीना में दिए भाषण के अंश
‘जी20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित’
बीना रिफाइनरी भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा
‘कई राज्यों का जितना बजट नहीं है, उतना मध्यप्रदेश की एक योजना में निवेश’
पीएम ने कहा - बुंदेलखंड वीरों की धरती है…
1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का किया वर्चुअली शिलान्यास
पीएम मोदी ने बीना के सभास्थल से1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। जिसमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।
बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट से मिलेगा 2 लाख लोगों को रोजगार
पीएम मोदी सागर जिले में 49,926 करोड़ रुपए की लागत का बीना बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण का भूमिपूजन किया। बता दें कि इस प्रोजेक्ट से 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। हालांकि यह ट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स 5 साल में बनकर तैयार होगा।
पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले पहुंचे सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के सागर दौरे से एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। उन्होंने खुद सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। सीएम शिवराज ने कहा-आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपका मध्यप्रदेश आगमन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है। आपका आगमन कई सौगातों से भरा है, जिससे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति तथा नई दिशा मिलेगी। मैं सभी प्रदेशवासियों की ओर से मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर आपका स्वागत तथा अभिनंदन करता हूँ।
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के इन प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला
वीडियो में देखें पीएम मोदी का बीना में ओपन जीप दौरा और मध्य प्रदेश को दी क्या सौगात…