MP में INDIA गठबंधन पर बरसे PM मोदी, कहा- सनातन को तहस-नहस करना चाहता है घमंडिया गठबंधन

Published : Sep 14, 2023, 10:25 AM ISTUpdated : Sep 14, 2023, 05:55 PM IST
Sagar News Prime Minister Narendra Modi visit to Madhya Pradesh today lay foundation stone of Bina Refinery

सार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरूवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। पीएम ने सागर जिले के बीना में बीपीसीएल रिफाइनरी के 50 हजार करोड़ की लगात से बने विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया।  

सागर. मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पीएम ने सागर पहुंचकर बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा- घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है। जबकि गांधी जी के आखिरी शब्द थे हे राम…वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे। ​​​​​​ये लोग सनातन को मिटाने में लगे हैं। देश के करोड़ों लोगों को घमंडिया गठबंधन से सतर्क रहना है।

पीएम मोदी जब ओपन जीप से पहुंचे सभा स्थल

भोपाल से हेलिकॉप्टर के जरिए पीएम सीधे सागर पहुुंचे। हैलिपेड से प्रधानमंत्री ओपन जीप में सभा स्थल पर पहुंचे। बता दें कि पीएम बीना रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर सभा स्थल हड़कलखाती गांव तक ओपन जीप में पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एमपी  BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे।

पीएम मोदी के बीना में दिए भाषण के अंश

  •  ‘’देश में कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक I.N.D.I alliance बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं।''
  • ‘’इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, इसकी नीति और रणनीति बना दी है। इन्होंने अपना एक हिडन एजेंडा भी तय कर लिया है।''
  • ‘’इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति है- भारत की संस्कृति पर हमला करना। इस I.N.D.I Alliance का निर्णय है- भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है- भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।''
  • ‘’ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना। जिस सनातन ने उन्हें छुआ-छूत के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।''

‘जी20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित’

  • पीएम ने कहा- जी20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित हैं। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से आए विदेशी मेहमान कह रहे थे कि ऐसा आयोजन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
  • भारत की विरासत और समृद्धि को देखकर वे बहुत ही प्रभावित थे। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और खजुराहो में भी जी20 की बैठक हुई थी, उन बैठकों में शामिल होकर जो गए हैं, वो आपका गुणगान गा रहे हैं।

 

 

बीना रिफाइनरी भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा

  • पीएम मोदी ने कहा- आजादी के इस अमृतकाल में हर देशवासी ने अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो, हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें।
  • ‘’आज भारत पेट्रोल डीजल बाहर से मंगाता है, हमें पेट्रोकैमिकल के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है। आज बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।''

‘कई राज्यों का जितना बजट नहीं है, उतना मध्यप्रदेश की एक योजना में निवेश’

  • अब बीना में बनने वाला आधुनिक पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा देगा। आपको ये गारंटी देने मैं आया हूं।
  • आज इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 10 नए मैन्यूफेक्चरिंग प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ हो रहा है। ये सभी मध्य प्रदेश की औद्योगिक ताकत को और अधिक बढ़ाएंगे।
  •  कई राज्यों का जितना बजट नहीं है, मध्यप्रदेश की एक योजना में उतना निवेश है।

पीएम ने कहा - बुंदेलखंड वीरों की धरती है…

  • बुंदेलखंड की ये धरती वीरों की धरती है…इस भूमि को बीना और बेतवा दोनो का आशीर्वाद मिला है और मुझे महीने में दूसरी बार सागर आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है।
  • पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमिपूजन में आया था, आज मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है।

1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का किया वर्चुअली शिलान्यास

पीएम मोदी ने बीना के सभास्थल से1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। जिसमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।

बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट से मिलेगा 2  लाख लोगों को रोजगार

पीएम मोदी सागर जिले में 49,926 करोड़ रुपए की लागत का बीना बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण का भूमिपूजन किया। बता दें कि इस प्रोजेक्ट से 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। हालांकि यह ट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स 5 साल में बनकर तैयार होगा।

पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले पहुंचे सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के सागर दौरे से एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। उन्होंने खुद सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। सीएम शिवराज ने कहा-आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपका मध्यप्रदेश आगमन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है। आपका आगमन कई सौगातों से भरा है, जिससे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति तथा नई दिशा मिलेगी। मैं सभी प्रदेशवासियों की ओर से मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर आपका स्वागत तथा अभिनंदन करता हूँ।

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के इन प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

  • नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र
  • आईटी पार्क 3 और 4 इंदौर
  • मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम
  •  6 इंडस्ट्रियल पार्क नर्मदापुरम गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा, मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।

वीडियो में देखें पीएम मोदी का बीना में ओपन जीप दौरा और मध्य प्रदेश को दी क्या सौगात…

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले