केरल में फैला कोरोना, एमपी में अलर्ट जारी, मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालों में होगी नए वैरिएंट की जांच

बड़ी मुश्किल से जिस कोरोना महामारी से लोगों को निजात मिली थी। वह एक बार फिर दस्तक दे रही है। फिलहाल केरल में कोरोना तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया है। ताकि एमपी में कोरोना महामारी से लोगों को बचाया जा सके।

subodh kumar | Published : Dec 20, 2023 6:40 AM IST

भोपाल. कोरोना के नए वैरिएंट एन वन की दस्तक से हड़कंप मच गया है। केरल में कोरोना तेजी से फैलने और एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद में एमपी में भी अलर्ट जारी कर दिया है। यहां के सभी अस्पतालों में कोरोना की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत प्रदेभभर में लक्षण नजर आने पर मरीज की आरटीपीसीआर और रैपिड जांच की जाएगी। ताकि कोरोना महामारी को एमपी में फैलने से पहले रोका जा सकें।

केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों में एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों में तुरंत आदेश जारी कर कोरोना की जांच की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ताकि कोई मरीज कोरोना से संक्रमित होता भी है। तो उसका तुरंत इलाज कर कोरोना महामारी को फैलने से बचाया जा सके।

जेएन वन वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना के नए वैरिएंट का नाम जेएन वन है। बताया जाता है कि ये वैरिएंट भी ओमिक्रॉन जैसा ही है। चूंकि ये तेजी से फैलता है। इस कारण सुरक्षित रहना ही इस वैरिएंट से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए आप जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान लोगों से दूरी बनाकर रखते थे। उसी प्रकार सर्दी, खांसी या अन्य लक्षण वाले मरीज से दूरी बनाकर रखें। ताकि आप कोरोना की चपेट में आने से बच सकें

ये हैं नए वैरिएंट के लक्षण

हालांकि कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान आसानी से मुश्किल है। लेकिन जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनमें ये लक्षण पाए गए हैं। इस कारण अगर आपको भी स्वयं में या अपने आसपास किसी में इस प्रकार के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत जांच करवाएं। ताकि कोरोना होने से पहले ही आप स्वस्थ हो जाएं।

इस प्रकार के लक्षण नजर आने पर उन्हें नजर अंदाज नहीं करें।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया पर्चा खोलने का राज

केरल में हुई एक व्यक्ति की मौत, मास्क जरूरी

केरल में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत होने के बाद यहां बुजुर्ग खासकर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मास्क अनिवार्य कर दिया है। हालांकि कोरोना से संक्रमित हुए लोग जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। लेकिन इसमे सिर्फ इम्युनिटी का असर है। अगर आपकी इम्युनिटी अच्छी है तो आप कोरोना संक्रमित होकर भी जल्दी ठीक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: JP नड्डा से हुई शिवराज की मुलाकात: क्यों बोले-मैं राज्य के साथ केंद्र में भी रहूंगा, क्या हैं इसके मायने

Share this article
click me!