HR की कुर्सी से कातिल बनने तक: 16 दिन की फरारी, नेपाल भागने की साजिश और 1 वीडियो कॉल—कैसे टूटी सोनम की चालाकी?

Published : Jun 09, 2025, 03:13 PM IST

Sonam Raghuvanshi: इंदौर की HR सोनम रघुवंशी ने ऑफिस में पनपे प्रेम संबंध को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पति की शिलांग में हत्या कर दी। हनीमून के नाम पर मौत का सफर रचा, खुद को भी मृत दिखाने की कोशिश की। लेकिन एक कॉल—"मैं बिट्टी हूं भाई"—से खुला पूरा राज!

PREV
19
पिता की कंपनी में HR थी सोनम, यहीं पनपा खतरनाक रिश्ता

सोनम रघुवंशी इंदौर में अपने पिता की माइका कंपनी में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर के पद पर काम करती थी। यहीं उसकी मुलाकात कंपनी के अकाउंटेंट राज कुशवाह से हुई। शुरुआत में केवल ऑफिस टॉक से शुरू हुआ रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि सोनम शादी के बाद भी अपने पति राजा रघुवंशी से दूरी बनाकर राज के साथ जिंदगी बिताने के ख्वाब बुनने लगी।

29
परिवार की पसंद से की शादी, लेकिन बना ली हत्या की प्लानिंग

सोनम परिवार की मर्जी से राजा रघुवंशी से 11 मई को शादी करती है। लेकिन यह शादी उसके लिए सिर्फ एक दिखावा थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

39
हनीमून बना मौत का सफर: शिलांग में रची गई कत्ल की स्क्रिप्ट

शादी के 12 दिन बाद 23 मई को सोनम और राजा हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग पहुंचे। लेकिन वहां पहले से मौजूद थे सोनम के प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन साथी—आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी। प्लान के अनुसार, सोनम राजा को शिलांग के मशहूर डबल डेकर ब्रिज इलाके में लेकर गई, जहां चारों ने मिलकर राजा की हत्या कर दी।

49
खुद को मृत दिखाने के लिए जैकेट खाई में फेंकी, मोबाइल किया बंद

हत्या के बाद सोनम ने खुद को भी मरा हुआ दिखाने की कोशिश की। उसने अपनी जैकेट खाई में फेंकी और दोनों फोन बंद कर दिए, ताकि पुलिस को लगे कि वह भी मारी जा चुकी है। लेकिन यह ड्रामा ज्यादा दिन नहीं चला।

59
पुलिस को कॉल डिटेल से मिला सुराग, अफेयर बना शक की बुनियाद

राज कुशवाह और सोनम की कॉल डिटेल ने पुलिस को शक के घेरे में डाल दिया। इंदौर पुलिस और मेघालय पुलिस ने मिलकर छानबीन शुरू की। जल्द ही पता चला कि शिलांग में सोनम के साथ तीन और लोग मौजूद थे, जो हनीमून कपल के साथ देखे गए थे।

69
गिरफ्तारी से हिली सोनम की नींव, नेपाल भागने की थी तैयारी

रविवार को जब क्राइम ब्रांच ने राज कुशवाह, आकाश राजपूत और विशाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया, तब सोनम का सारा प्लान धराशायी हो गया। वह पहले ही वाराणसी, गोरखपुर होते हुए नेपाल भागने की तैयारी में थी, लेकिन गिरफ्तारी की खबर सुनकर खुद को छुपाने लगी।

79
‘मैं बिट्टी हूं भाई’—रात 1 बजे कॉल कर बोली सोनम, फिर पहुंची पुलिस

रविवार रात करीब 1 बजे सोनम ने अपने भाई गोविंद को फोन किया और कहा—"मैं बिट्टी हूं भाई"। गाजीपुर के पास एक ढाबे पर होने की जानकारी दी। यूपी पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और ढाबे से उसे हिरासत में लिया। हालांकि, परिवार का दावा है कि सोनम ने सरेंडर नहीं किया, बल्कि उसे समझा-बुझाकर पुलिस के हवाले किया गया।

89
ये सुराग बन गए कातिल साबित करने के सबूत
  1. कॉल डिटेल में राज कुशवाह से घंटों की बातचीत
  2. वापसी का टिकट न बुक होना
  3. हथियार का शव के पास मिलना, सोनम का खुद गायब हो जाना
  4. प्रेमी की लोकेशन और ट्रैवल का मिलान
  5. सोनम द्वारा टिकट बुक कराना और मोबाइल बंद कर देना
99
अब पुलिस करेगी गहन पूछताछ, खुलेंगे साजिश के और राज

सोनम, राज और तीन साथियों की गिरफ्तारी के बाद यह केस अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी। क्या और कोई भी शामिल था? नेपाल में कोई संपर्क था? आने वाले दिन कई परतें खोल सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories