लाल जोड़ा और काला लिबास... इन दो तस्वीरों में छिपी है सोनम की बेवफाई की कहानी

Published : Jun 09, 2025, 10:18 AM IST

sonam raghuwanshi hindi news : सोनम रघुवंशी को सही सलामती के लिए पूरा देश दुआ कर रहा था। इंदौर से लेकर मेघालय तक की पुलिस जिसके लिए परेशान थी, आखिर वही सोनम असली मास्टरमाइंड निकली, जिसने अपने पति राजा रघुवंशी को हनीमून पर ले जाकर मार डाला।

PREV
16
जिसके साथ 7 फेरे लिए उसको ही मार डाला?

इंदौर से शिलांग हनीमून के लिए गए कपल सोनम और राजा रघुवंशी बहुचर्चित मर्डर केस में जो खुलासा हुआ है, उसने सभी को हिलाकर रख दिया है। कैसे पत्नी सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी को मार डाला? जिसने दो सप्ताह पहले जिसके साथ 7 फेरे लिए, साथ जीने मरने की कसमें खाईं उसको ही मार डाला? 

26
खुद अपना ही सुहाग उजाड़ दिया

सोशल मीडिया पर सोनम के बारें में लोग सर्च कर रहे हैं। इंदौर से मेघालय तक यही चर्चा है कि आखिर सोनम कैसे अपने पति की जान ले सकती है। जिसने ऐसे बेवाफाई की बेगुनाह राजा को मार डाला। जिसके नाम का मंग में सिंदूर भरा और फिर खुद अपना ही सुहाग उजाड़ दिया।

36
बेटा गया तो बहू ही सलामत मिल जाए...

जिस सोनम को तलाश करने के लिए इंदौर से लेकर मेघालय तक की पुलिस परेशान थी, परिवार यही सोच रहा था कि बेटा मर गया, अब उसे तो लौटा नहीं सकते, कम से कम बहू ही जिंदा मिल जाए। लेकिन जब उसका सच सामने आया तो राजा के परिवार और देशभर के लोगों के होश उड़ गए।

46
मुख्यमंत्री से गृह मंत्री तक कर रहे थे जिसकी चिंता

सोनम रघुवंशी की सही सलामती के लिए पूरे देश दुआ कर रहा था। यहां तक की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह तक  से फोन पर बात कर सीबीआई जांच और तलाश करने की गुहार लगाई थी, वह ही असली मास्टरमाइंड निकलेगी किसी ने नहीं सोचा था।

56
शादी का जोड़ा पहकर खाई थी राजा को मारने की कसम

11 मई को उसने लाला जोड़ा पहनकर अग्नि के सामने राजा के साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं, जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रही थी। लेकिन किसे पता था कि वह अग्नि के सामने राजा को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग कर रही थी।

66
मर्डर मिस्ट्री के पीछे क्या है राज...

इंदौर से लेकर शिलांग तक लोग यही कह रहे थे कि किसने इस खूबसूरत कपल को नजर लगा दी। आखिर कौन है वो राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री का असली गुनाहगार, जिसने राजा को मारकर सोनम की जिंदगी तबाह कर दी। लेकिन, सच बड़ा ही खतरनाक निकला…

Read more Photos on

Recommended Stories