कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बोली बड़ी बात

एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

भोपाल.अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही देश की राजनीति में हलचल मच गई है। अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। हालांकि उन्होंने इस पोस्ट पर अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं ​लिखा है। लेकिन उनकी पोस्ट से साफ नजर आ रहा है कि वे क्या कहना चाहते हैं।

विपक्ष को खत्म करना चाहती है सत्ताधारी सरकार

Latest Videos

कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भारतीय राजनीति में विपक्षी दलों की एकता की इस समय जितनी आवश्यकता है, उतनी ज़रूरत पिछले 75 साल में शायद ही पहले कभी रही हो। वर्तमान सत्ताधारी दल के इरादे एकदम स्पष्ट हैं, आम चुनाव से पहले वह विपक्ष से लड़ना नहीं, बल्कि विपक्ष को अनैतिक हथकंडे अपनाकर समाप्त कर देना चाहता है।

 

 

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजस्थान में फूटा आप का आक्रोश, पुलिस ने भांजी लाठियां, वज्र वाहन में भरकर ले गई पुलिस

डराना, धमकाना और जेल भेजना कुचक्र का हिस्सा

उन्होंने कहा कि राजनैतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को डराना, धमकाना, तोड़ना, गिरफ़्तार करना और जेल भेजना इसी कुचक्र का हिस्सा हैं। यह जो दमन चक्र चलाया जा रहा है, उसका सिर्फ़ एक मक़सद है कि भारत की आज़ादी के बाद जो सत्ता जनता के हाथों में दी गई थी, उसे जनता के हाथ से छीन कर तानाशाही के हाथ में दे देना। इसलिए भारत के जागरूक नागरिकों को अपनी ज़िम्मेदारी पूरी प्रतिबद्धता से निभानी है। मौक़ापरस्तों को पहचानना है और जनता की सेवा करने वालों के साथ खड़े रहना है। हम सब मिलकर अपने लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और इसे मज़बूत बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के घर से मिला 150 पेज का अहम डॉक्युमेंट, ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara