धार की भोजशाला में सर्वे शुरू, हिंदू पक्ष का दावा भोजशाला में मां सरस्वती का मंदिर, मुस्लिम बता रहे मस्जिद

Published : Mar 22, 2024, 09:18 AM ISTUpdated : Mar 22, 2024, 10:32 AM IST
Bhojshala

सार

मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में ज्ञानवापी की तरह सर्वे शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह आर्किलॉजिकल सर्वे करने के लिए एएसआई की टीम पहुंच गई है।

धार. एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बैंच के फैसले के बाद धार में स्थित भोजशाला में एएसआई की टीम सर्वे करने के लिए पहुंच गई है। सुबह से ही सर्वे कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान में चप्पे चप्पे पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है। 

धार की भोजशाला में एएसआई का सर्वे शुरू हो गया है। यहां हिंदू पक्ष का दवा है कि भोजशाला में मां सरस्वती का मंदिर है। जबकि मुस्लिम पक्ष द्वारा यहां कमाल मौला की मस्जिद होने का दावा किया जाता है। कोर्ट के आदेश पर यहां शुक्रवार यानी 22 मार्च से सर्वे शुरू हो गया है।

ज्ञानवापी के बाद भोजशाला का सर्वे शुरू

आपको बतादें कि 11 मार्च को हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने आदेश दिया था कि धार की भोजशाला में एएसआई का सर्वे होगा। इस मामले में सामाजिक संगठन हिंदू फ्रंट फॉर जिस्टस द्वारा याचिका दाखिल की गई थी। जिसके चलते हाईकोर्ट ने 5 सदस्यी समिति गठित कर जांच शुरू करने के आदेश एएसआई को दिए थे।

यह भी पढ़ें: बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी के महासेतु का स्लैब गिरा, एक की मौत, कई लोग दबे

भोजशाला में मां सरस्वती का मंदिर

भोजशाला परिसर करीब 100 साल प्राचीन है। वर्तमान में यहां सप्ताह में एक दिन मंगलवार को हिंदू समाज को पूजा अर्चना के लिए आवाजाही करने दी जाती है। वहीं एक दिन शुक्रवार को मुस्लिम समाज नजाज के लिए जाता है। हिंदू समाज ने हाईकोर्ट में दावा किया है कि भोजशाला में मां सरस्वती का मंदिर है। हिंदू पक्ष द्वारा इस मामले में भोजशाला परिसर की तस्वीरें भी प्रस्तुत की थी। वहीं मुस्लिम समाज द्वारा कमाल मौला की मस्जिद बताया जाता है।

यह भी पढ़ें: इयरबड का इस्तेमाल करने से पहले सावधान, बच्चे के कान में फटा, सिर से निकला खून, हाथ और पैर की उंगलियां फटी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert