दिग्वजिय सिंह भी इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, तो सिंधिया के सामने यह दिग्गज नेता!

मीडिया में खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव का नाम फाइनल किया है। हालांकि अभी औपचारिक ऐलान नहीं किया।

भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। तभी प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को चुनाव में उतारा जा रहा है। खबर है कि पार्टी के हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव चढ़ने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि दिग्गी राजा को राजगढ़ सीट से चुनावी ताल ठोकने के लिए कहा गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने होंगे अरुण यादव

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी कांग्रेस ने बड़े नेता को उतारने का प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, गुना सीट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीनियर नेता अरुण यादव का नाम फाइनल किया है। बता दें कि राजगढ़ सीट से बीजेपी ने रोडमल नागर को मैदान में उतारा है। जो कि पहले से इस सीट से बीजेपी के सांसद हैं। बताया जा रहा है कि अरुण और दिग्विजय दोनों ही नामों पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में फैसला किया गया है।

कांतिलाल भूरिया और उमंग सिंघार भी लड़ेंगे चुनाव?

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को झाबुआ से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं चर्चा है कि कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। वहीं सीधी सीट से अजय सिंह का नाम फानइल हो सकता है। बस इन नामों पर औपचारिक ऐलान बाकी है। बता दें कि कल हुई कांग्रेस की सीईसी बैठक में मध्य प्रदेश के नेता विपक्ष उमंग सिंघार में दो टूक कहा था कि पार्टी एमपी में सीनियर नेताओं को चुनाव लड़ाए तो वह भी धार से सांसद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 : एमपी में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी ने जीतू पटवारी को सौंपा इस्तीफा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts