मध्यप्रदेश की आमला विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और कांग्रेस के दिग्गज विधायक सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस से झड़प के दौरान निशा बांगरे के कपड़े फट गए।
भोपाल. डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे लंबे समय से सुर्खियों में है। सोमवार को वे राजधानी भोपाल पहुंची और अपने इस्तीफे को मंजूर कराने के लिए सीएम जा रही थी, लेकिन इससे पहले पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के कपड़े भी फट गए, लेकिन पुलिस ने उसी स्थिति में उन्हें व उनका समर्थन कर रहे कांग्रेस विधायक को हिरासत में ले लिया।
छतरपुर डिप्टी कलेक्टर हैं निशा बांगरे
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में एसडीएम के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वे कांग्रेस नेताओं के सम्पर्क में रही, जिससे साफ पता चल रहा था कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वे लंबे समय से अपने इस्तीफे को मंजूर कराने का प्रयास कर रही थी। लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ। वे अपने इस्तीफे को मंजूर कराने के लिए सोमवार को राजधानी भोपाल आई थी।
आमला विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए है तैयार
डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इसलिए वे लंबे समय से अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए कोशिश कर रही है। इसी के चलते उन्होंने न्याय यात्रा भी निकाली जो सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंची। वे अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए सीएम हाउस जानेवाली थी, इससे पहले सोमवार सुबह बोर्ड ऑफिस चौराहे पर डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गई, तभी पुलिस से उनकी झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस और डिप्टी कलेक्टर के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हो गया, जिसमें निशा बांगरे के कपड़े भी फट गए। पुलिस ने इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और उनके समर्थन में खड़े कांग्रेस नेताओं को भी हिरासत में ले लिया है।
निशा बांगरे के साथ हिरासत में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा
निशा बांगरे का समर्थन करने के लिए कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, भोपाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आए थे, इन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।