विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे सहित कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, झड़प में कपड़े भी फटे

मध्यप्रदेश की आमला विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और कांग्रेस के दिग्गज विधायक सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस से झड़प के दौरान निशा बांगरे के कपड़े फट गए।

भोपाल. डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे लंबे समय से सुर्खियों में है। सोमवार को वे राजधानी भोपाल पहुंची और अपने इस्तीफे को मंजूर कराने के लिए सीएम जा रही थी, लेकिन इससे पहले पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के कपड़े भी फट गए, लेकिन पुलिस ने उसी स्थिति में उन्हें व उनका समर्थन कर रहे कांग्रेस विधायक को हिरासत में ले लिया।

छतरपुर डिप्टी कलेक्टर हैं निशा बांगरे

Latest Videos

जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में एसडीएम के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वे कांग्रेस नेताओं के सम्पर्क में रही, जिससे साफ पता चल रहा था कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वे लंबे समय से अपने इस्तीफे को मंजूर कराने का प्रयास कर रही थी। लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ। वे अपने इस्तीफे को मंजूर कराने के लिए सोमवार को राजधानी भोपाल आई थी।

आमला विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए है तैयार

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इसलिए वे लंबे समय से अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए कोशिश कर रही है। इसी के चलते उन्होंने न्याय यात्रा भी निकाली जो सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंची। वे अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए सीएम हाउस जानेवाली थी, इससे पहले सोमवार सुबह बोर्ड ऑफिस चौराहे पर डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गई, तभी पु​लिस से उनकी झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस और डिप्टी कलेक्टर के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हो गया, जिसमें निशा बांगरे के कपड़े भी फट गए। पुलिस ने इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और उनके समर्थन में खड़े कांग्रेस नेताओं को भी हिरासत में ​ले लिया है।

निशा बांगरे के साथ हिरासत में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा

निशा बांगरे का समर्थन करने के लिए कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, भोपाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आए थे, इन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना