विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार ऐसी सुविधा, घर बैठे मतदान कर सकेंगे लोग

विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है। जब​ लोगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। ऐसे में जो लोग मजबूरी में घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। वे घर बैठकर ही मतदान कर सकेंगे।

भोपाल. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 3 दिसंबर को रिजल्ट आ जाएगा। इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव पर एक नजर

Latest Videos

गजेट नोटिफिकेशन- 21 अक्टूबर

प्रत्याशियों के नामांकन भरने की तारीख- 30 अक्टूबर

नाम वापसी की तारीख - 2 नवंबर

मतदान - 17 नवंबर 2023

मतगणना- 3 दिसंबर 2023

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब बुजुर्गों को घर से वोट करने की सुविधा मिलेगी, ऐसे में जिनकी उम्र काफी अधिक हो गई है और जो 80 साल से अधिक हो गए हैं। वे घर से ही मतदान कर सकेंगे। उन्हें मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक नहीं जाना पड़ेगा।

2 किलोमीटर के दायरे में रहेंगे मतदान केंद्र

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कोशिश की गई है कि मतदान केंद्र मतदाताओं के घरों से 2 किलोमीटर की दूरी पर तैयार किए जाएंगे। ताकि किसी को भी मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसी के साथ मतदान केंद्रों पर रेम्प तैयार किए जाएंगे, ताकि दिव्यांगों को भी आवाजाही करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

सीएम शिवराज ने कहा आरोप प्रत्यारोप से बचें

चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद एक के बाद एक कई नेताओं के बयान आने लगे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह लोकतंत्र का बड़ा उत्सव है। इसलिए आरोप प्रत्यारोप से बचें। चुनाव से सरकार बनती है जो प्रदेश और जनता का भविष्य तय करती है। इसलिए में सभी मतदाताओं से अपील करता हूं चुनावों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

कमलनाथ ने कहा जनता की सरकार पर मोहर लगेगी

मध्य्प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता पिछले कई वर्ष से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी आज विधिवत उसकी घोषणा हो गई। 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में मतदान है। यह दिन लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने और सत्य के शासन की पुनर्स्थापना करने का दिन होगा।

मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश की समस्त जनता से निवेदन करता हूं कि मध्यप्रदेश के विकास को और मध्यप्रदेश के भविष्य को निगाह में रखकर चुनाव की तैयारी करें और सही समय पर सही जगह उंगली रखकर नए मध्यप्रदेश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में जनता की सरकार की विजय पर मोहर लग जाएगी।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts