"हमसे कहां गलती हुई?" जालसाज का मैसेज वायरल, भोपाल के युवक ने रची नई मिसाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर ने डिजिटल अरेस्ट घोटाले का पर्दाफाश किया। नकली पुलिस अधिकारी से हुई वीडियो कॉल का वीडियो वायरल। जानिए पूरी घटना की सच्चाई।

भोपाल। देश भर में कई लोग तथाकथित "डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड" के ज़रिए जालसाज़ों के शिकार हुए हैं और उन्हें काफ़ी पैसे गंवाने पड़े हैं। हालांकि भोपाल के एक सतर्क युवक ने जालसाज़ों के एक प्रयास को विफल कर दिया, जो उसे निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे। घटना में शामिल फर्जी पुलिस अधिकारी के साथ एक वीडियो कॉल तब से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कॉल कट होने के बाद जालसाज ने युवक को जो टेक्स मैसेज भेजा, वो और भी दिलचस्प थाा

ग्रॉफिक्स डिजाइनर को बनाना चाह रहे थे शिकार

भोपाल के ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर अनिरुद्ध को शुक्रवार को एक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति का फ़ोन आया। कॉल करने वाले ने आरोप लगाया कि अनिरुद्ध के फोन नंबर का इस्तेमाल मशहूर हस्तियों सहित लोगों से जबरन वसूली के लिए किया जा रहा है और उनके खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई है। अनिरुद्ध को फेंक काॅल का एहसास उसी वक्त हो गया।

Latest Videos

मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर किया वीडियो कॉल

यह संदेह करते हुए कि यह एक फ्रॉड है, अनिरुद्ध ने सतर्क रहते हुए इस खेल को खेलने का फैसला किया। कॉल करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी कि उन्हें जल्द ही मुंबई क्राइम ब्रांच से एक वीडियो कॉल आएगा, जहां वरिष्ठ अधिकारी आगे की जानकारी मांगेंगे। इसके तुरंत बाद अनिरुद्ध को उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आया। कॉल पर एक युवक पुलिस अधिकारी की पोशाक में था, जिसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया।

ग्रॉफिक्स डिजाइनर के सवाल सुनकर चकरा गया साइबर क्रिमिनल का माथा

नकली पुलिस अधिकारी ने अनिरुद्ध से उसका मोबाइल नंबर और कथित एफआईआर से संबंधित शिकायत नंबर मांगा। फिर उसने अनिरुद्ध का आधार कार्ड दिखाने का अनुरोध किया, यह दावा करते हुए कि यह वेरीफाई करना आवश्यक है कि उसके आधार डिटेल का दुरुपयोग किया जा रहा है या वह किसी गलत काम में वो खुद शामिल है। इस प्वाइंट पर अनिरुद्ध ने घोटालेबाज का सामना करने का फैसला किया। उसने वर्दीधारी व्यक्ति से ही सवाल जवाब शुरू कर दिया। उसने पूछा, "आप ऐसा कुछ कैसे सेट करते हैं? इसमें बहुत प्रयास करना होगा!"

कॉल कट करने के बाद जालसाज की ओर से भेजा गया मैसेज रहा और भी मजेदार

हैरानी की बात यह है कि जालसाज ने जवाब दिया, "इसमें कड़ी मेहनत लगती है। हम आपकी मदद करने के लिए यहां हैं।" अचानक, जाहिर तौर पर यह महसूस करते हुए कि अनिरुद्ध उसके झांसे में नहीं आ रहा है, जालसाज ने अचानक कॉल काट दी। इसके बाद जो हुआ वह और भी दिलचस्प था। वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट करने के बाद जालसाज ने अनिरुद्ध को एक मैसेज भेजा, जिसमें पूछा गया कि मुझे बताओ, हमसे आखिर गलती कहां हो गई, जिसकी वजह से तुमने हमें पहचान लियाई? ये मैसेज देखकर अनिरुद्ध खुश हो गया। उसके बाद अनिरुद्ध ने एक इमोजी के साथ जवाब दिया और चैट खत्म कर दी। शनिवार को अनिरुद्ध ने इस घटना के बारे में भोपाल पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

 

ये भी पढ़ें…

सौतन के शक में टूटा रिश्ता- पति को बना दिया गुनाहगार- खुशनुमा पल में लगे 9 महीने

भोपाल में 2 पुलिस वालों की मौत: एक फंदे पर तो दूसरा छत पर मृत मिला, जानें वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: डॉक्टर नर्स बनकर रुकी पुलिस, फिल्मी स्टाइल में हुई निकिता के घरवालों की गिरफ्तारी
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
Priyanka Gandhi ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा, दिखाई केंद्र सरकार को राह #Shorts
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव